पत्नी को दिखाने टीएमएच गये थे, इधर चोरों ने घर से उड़ाये जेवर

जमशेदपुर : बर्मामाइंस वर्मा रोड निवासी अमोद कुमार के घर के ग्रिल का ताला तोड़ चोरों ने नकद पांच हजार रुपये समेत पांच लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना 2 फरवरी शाम पौने सात बजे से रात दस बजे तक के बीच की है. चोरी तब की गयी जब अमोद कुमार घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 3:52 AM

जमशेदपुर : बर्मामाइंस वर्मा रोड निवासी अमोद कुमार के घर के ग्रिल का ताला तोड़ चोरों ने नकद पांच हजार रुपये समेत पांच लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना 2 फरवरी शाम पौने सात बजे से रात दस बजे तक के बीच की है. चोरी तब की गयी जब अमोद कुमार घर में ताला बंद कर पत्नी रीता कुमार का इलाज कराने टीएमएच गये थे. इस मामले में अमोद कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. टाटा स्टील से इएसएस ले चुके अमोद कुमार के मुताबिक उनकी बेटी प्रीति कुमारी की नवंबर में शादी होने वाली है. अप्रैल माह में तिलक होना था. तिलक व शादी के लिए जेवर खरीद कर उन्होंने अलमारी के लॉकर में रखा था. चोरी गये गहनों में सोने की चेन तीन, पांच अंगूठी, सोने के कान की बाली, सोने का टॉप, चांदी की पायल व अन्य आभूषण शामिल हैं.

पीछे ग्रिल का ताला तोड़कर घुसे चोर

अमोद कुमार ने बताया कि पत्नी को टीएमएच में दिखाने वह शाम को गये थे. तीन घंटे तक पत्नी का चेकअप चला. रात दस बजे जब घर लौटे तथा मेन गेट की ग्रिल खोलकर अंदर घुसे तो देखा के दोनों कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी खुली थी. पता चला कि चोर पीछे की ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की. एक अलमीरा में नकद पांच हजार रुपये रखे थे, जबकि दूसरी अलमीरा में पोटली में जेवर रखे थे.

Next Article

Exit mobile version