जमशेदपुर : सेंट्रल हज कमेटी अॉफ इंडिया ने हज यात्रा 2018 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे पहली किश्त 12 फरवरी तक जमा कराने का निर्देश दिया है.
हज कमेटी अॉफ इंडिया ने पहली किश्त जमा करने के लिए पहले 31 जनवरी की तिथि तय की थी, इसे अब बढ़ा दिया है. पहली किश्त के रूप में आजमीन ए हज काे 81 हजार रुपये जमा कराने हाेंगे. जमशेदपुर से 360 से अधिक आजमीन ए हज ने यात्रा पर जाने संबंधी आवेदन दिये हैं.
धतकीडीह हज कमेटी के प्रमुख हाजी कारी इसहाक अंजूम आैर साकची हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने आजमीन ए हज से अपील की है कि वे हज कार्यालय में आकर पेयिंग स्लिप लेते जायें, जिसे संबंधित बैंक में जमा करा दें. इसके बाद उसकी प्रति उनके यहां पहुंचा दें. हज यात्रा में सब्सिडी खत्म करने आैर उड़ान संबंधी दाे रूट प्रदान किये जाने काे लेकर भी आजमीन ए हज में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
हज कमेटी के खिदमतगाराें ने बताया कि फाॅर्म भरे जाने के अंतिम समय में नयी-नयी घाेषणाएं हाेने का भी असर पड़ा है, जिसके कारण इस बार कम फाॅर्म भरे गये हैं. कुछ लाेगाें ने सब्सिडी अचानक खत्म कर दिये जाने काे भी आर्थिक परेशानी बताते हुए इस बार यात्रा काे स्थगित करने का फैसला किया है.