पिपला-गोविंदपुर फोरलेन को हरी झंडी हुरलुंग में जमीन अधिग्रहण पर ग्रहण

सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का आकलन कर उपायुक्त को सौंपी गयी रिपोर्ट जमशेदपुर : एनएच 33 स्थित से पिपला-गोविंदपुर अन्ना चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को विशेषज्ञ समूह ने हरी झंडी दे दी है. दूसरी अोर विशेषज्ञ समूह ने टेल्को धोबी घाट से बड़ाबांकी तक सड़क निर्माण के लिए तीन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 3:15 AM
सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का आकलन कर उपायुक्त को सौंपी गयी रिपोर्ट
जमशेदपुर : एनएच 33 स्थित से पिपला-गोविंदपुर अन्ना चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को विशेषज्ञ समूह ने हरी झंडी दे दी है. दूसरी अोर विशेषज्ञ समूह ने टेल्को धोबी घाट से बड़ाबांकी तक सड़क निर्माण के लिए तीन गांव में जमीन अधिग्रहण को हरी झंडी दी है, लेकिन रैयती के विरोध के कारण हुरलुंग में जमीन अधिग्रहण नहीं करने की सलाह दी है.
पिपला से गोविंदपुर अन्ना चौक तक फोरलेन सड़क के लिए घोड़ाबांधा, धान चट्टानी, लोआबासा, कस्तुलिया, भागाबांध एवं पिपला में 6.9975 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना है, जबकि टेल्को धोबी घाट से बड़ाबांकी तक सड़क निर्माण के लिए बड़ाबांकी, लुपुंगडीह, नूतनडीह, हुरलुंग में 3.27345 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना है. विशेषज्ञ समूह ने पिछले दिनों हुई बैठक की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है.
दोनों सड़क के लिए सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) मेसर्स एटलस मैनेजमेंट कंसलटेंसी सर्विसेस प्रालि ने किया था.पिपला- गोविंदपुर अन्ना चौक सड़क चौड़ीकरण. एनएच 33 पिपला से गोविंदपुर अन्ना चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए घोड़ाबांधा, धान चट्टानी, लोआबासा, कस्तुलिया, भागाबांध एवं पिपला में 6. 9975 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण होना है.
छह गांव में 80 प्लॉट से 6.9975 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है, जो वर्तमान में 69 परिवार के पास है. सभी परिवारों में से कोई भी परिवार जमीन पर आजीविका के प्राथमिक श्रोत के रूप में आश्रित नहीं है अौर 69 परिवारों में से चार परिवार विस्थापित होगा. चारों परिवार ने जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version