25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : राजीव की अंत्येष्टि, नौ वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

खूनी ट्रेलर का पता लगाने में जुटी पुलिस व परिवार के लोग जमशेदपुर : गम्हरिया-कांड्रा मुख्य मार्ग के पास शनिवार को सड़क हादसे का िशकार हुए बागबेड़ा रोड नंबर चार निवासी राजीव कुमार शाही का रविवार को पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजीव के नौ वर्षीय बेटे शौर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी. […]

खूनी ट्रेलर का पता लगाने में जुटी पुलिस व परिवार के लोग
जमशेदपुर : गम्हरिया-कांड्रा मुख्य मार्ग के पास शनिवार को सड़क हादसे का िशकार हुए बागबेड़ा रोड नंबर चार निवासी राजीव कुमार शाही का रविवार को पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजीव के नौ वर्षीय बेटे शौर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में राजीव के करीबी व उनके जानने वाले लोग शामिल हुए.
इससे पूर्व सुबह 10 बजे के लगभग पोस्टमार्टम हाउस से शव को बागबेड़ा आवास लाया गया. आवास पर शव पहुंचते ही पत्नी चंदा चीत्कार मारकर रोने लगी. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. परिवार की अन्य महिलाओं ने उसे संभाला.
परिवार वाले को मिला ट्रेलर का सुराग. राजीव शाही को चपेट में लेने वाले ट्रेलर का पता लगाने में परिवार के लोग व पुलिस जुटी है. परिवार के लोगों को कुछ सुराग मिला है, जिसे पुलिस को बताने के बाद आगे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
इस संबंध में पुलिस को सोमवार को लिखित शिकायत की जायेगी. ज्ञात हो कि गम्हरिया-कांड्रा मुख्य मार्ग के पास शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से बागबेड़ा रोड नंबर चार निवासी सह सिक्यूरिटी कंपनी के पार्टनर राजीव कुमार शाही की मौत हो गयी थी.बेटी विशाखापत्तनम में, नहीं दी गयी मौत की जानकारी
राजीव की बेटी रिया विशाखापत्तनम के एक स्कूल के हॉस्टल में रहकर कक्षा छठी की पढ़ाई कर रही है. उसे पिता की मौत की जानकारी नहीं दी गयी है. एक दो-दिन में परिवार के लोग उसे लाने विशाखापत्तनम जायेंगे. वहां प्राचार्य से बातचीत के बाद रिया को अपने साथ शहर लायेंगे. राजीव का नौ वर्षीय पुत्र शौर्य शाही राजेंद्र विद्यालय में कक्षा चौथी का छात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें