जमशेदपुर : ट्रेन में हथियार के साथ सवार थे 1144 जवान, लगी आग, मची अफरा-तफरी…जानें फिर क्या हुआ
थर्ड एसी कोच के पैनल में आग से मची अफरा-तफरी ट्रेन में सवार जवानों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से तत्काल अागपर पाया काबू जमशेदपुर : पुणे से त्रिपुरा जा रही इलेक्शन स्पेशल बर्निंग ट्रेन बनते-बनते रह गयी. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आयी ट्रेन के थर्ड एसी कोच के एसी पैनल […]

थर्ड एसी कोच के पैनल में आग से मची अफरा-तफरी
ट्रेन में सवार जवानों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से तत्काल अागपर पाया काबू
जमशेदपुर : पुणे से त्रिपुरा जा रही इलेक्शन स्पेशल बर्निंग ट्रेन बनते-बनते रह गयी. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आयी ट्रेन के थर्ड एसी कोच के एसी पैनल में रविवार को अचानक आग लग गयी. ट्रेन में आग और धुआं देखकर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि ट्रेन में मौजूद जवानों ने अग्निशामक यंत्र से तत्काल आग पर काबू पा लिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोच की बिजली सप्लाइ बंद कर ट्रेन को 12:32 बजे खड़गपुर की ओर रवाना किया गया. ट्रेन करीब 1.12 घंटे तक ट्रेन टाटानगर में खड़ी रही. ट्रेन रविवार की सुबह 11:20 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आयी थी. ट्रेन के रुकने के पांच मिनट बाद ही इंजन से छठी बोगी (95117) के एसी पैनल से चिंगारी और धुआं निकलने लगा. ऐसा शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ था. टाटानगर में विद्युत विभाग की टीम ने पूरे कोच में बिजली सप्लाइ ठप कर दी ताकि आग दोबारा नहीं लग सके.
ट्रेन में हथियार के साथ सवार थे 1144 जवान
इलेक्शन स्पेशल ट्रेन में गुजरात और महाराष्ट्र की स्पेशल पुलिस फोर्स के कुल 1144 जवान सवार थे. ये लोग पुणे से त्रिपुरा जा रहे थे. जिस कोच में आग लगी उसमें 63 जवान थे. अाग लगते ही जवान तत्काल बोगी से बाहर निकल आये. घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आग की सूचना मिलते ही दौड़े टाटा के अधिकारी
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी इलेक्शन एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन डायरेक्टर एचके बलमुचू, स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके सिंह, आरबी सिंह आदि मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही विद्युत विभाग ने कोच के एसी पैनल की जांच की.