गैंगस्टर अखिलेश की 72 करोड़ की संपत्ति जब्ती का नोटिस, 3 करोड़ कुर्क

जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को इडी की ओर से जारी किये गये बयान में बताया गया कि अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह की छह अचल संपत्ति जिसका रजिस्ट्री मूल्य 2.95 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 4:36 AM

जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को इडी की ओर से जारी किये गये बयान में बताया गया कि अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह की छह अचल संपत्ति जिसका रजिस्ट्री मूल्य 2.95 करोड़ रुपये है (बाजार मूल्य कहीं ज्यादा) को संपत्ति जब्त कर लिया गया है. इससे पहले विगत शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस की ओर से सौंपे गये दस्तावेजेां के आधार पर अखिलेश सिंह और गरिमा की करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश इडी की ओर से जारी किया गया था

. इन दोनों के खिलाफ इडी ने 5 मई 2017 को धन शोधन (मनी लाउंड्रिंग) के मामले में मामला दर्ज किया था. इडी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संपत्ति कुर्क किये जाने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है. इसमें चल व अचल, संपत्ति दोनों शामिल हैं. दरअसल, इडी ने दोनों के खिलाफ जमशेदपुर व कई अन्य जिलों की पुलिस द्वारा दर्ज की गयी 50 प्राथमिकियों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की थी. इन दोनों पर फिरौती, हत्या, अपहरण व अन्य आरोप हैं. सिंह को झारखंड पुलिस की एक विशेष टीम ने पिछले साल गिरफ्तार किया था.

देहरादून, ग्रेटर नोएडा, जबलपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में जब्त िकये जानेवाले फ्लैट व जमीन की वर्तमान कीमत करीब 71 करोड़ आंकी गयी है
19 बैंक खातों में भारी मात्रा में रोजाना जमा होता था कैश
10 अक्तूबर को हरियाणा से पकड़ा गया था
10 अक्तूबर 2017 को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गेस्ट हाउस में मुठभेड़ के बाद पत्नी गरिमा सिंह के साथ अखिलेश सिंह पकड़ा गया था. उसे दो गोली लगी थी. फिलहाल अखिलेश सिंह दुमका जेल में, जबकि उसकी पत्नी घाघीडीह जेल में बंद है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसकी चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ.

Next Article

Exit mobile version