लाखों खर्च कर लगे मिनी वाटर पंप फेल

पश्चिम कालीमाटी पंचायत में तीन मिनी वाटर पंप में से दो खराब, पानी के लिए त्राहिमाम जमशेदपुर : पश्चिम कालीमाटी पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर लगाये गये दो मिनी वाटर पंप कई माह से बंद पड़े हैं. गोलपहाड़ी के जयप्रभानगर में पंप छह माह से खराब है, जबकि मकदमपुर रामकृष्ण सेठ के घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 4:38 AM

पश्चिम कालीमाटी पंचायत में तीन मिनी वाटर पंप में से दो खराब, पानी के लिए त्राहिमाम

जमशेदपुर : पश्चिम कालीमाटी पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर लगाये गये दो मिनी वाटर पंप कई माह से बंद पड़े हैं. गोलपहाड़ी के जयप्रभानगर में पंप छह माह से खराब है, जबकि मकदमपुर रामकृष्ण सेठ के घर के समीप लगा दूसरा पंप नौ माह से बंद है. दोनों पंप फेल होने से सैकड़ों लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा. बस्तीवासियों का कहना है कि मुखिया, पंसस व पंचायत सचिव को पंप खराब होने की जानकारी दिये जाने के बावजूद कोई झांकने तक नहीं आया.
डेढ़ साल पहले लगा है मिनी वाटर पंप. पेयजल किल्लत दूर करने के लिए पुराने सरकारी चापाकल में समरसेबल पंप डालकर मिनी वाटर पंप बनाया गया है. डेढ़ साल पूर्व मिनी वाटर पंप बनाकर पानी की आपूर्ति शुरू की गयी. तीन-चार माह तक चलने के बाद पंप तकनीकी खामी से बंद हो गया, तब से बंद है.
क्या कहते हैं बस्तीवासी
मिनी वाटर पंप छह माह से बंद है. मुखिया को बताया गया तो उन्होंने जल्द ठीक कराने की बात कही. अब तक पानी नहीं मिलने से लोग परेशान है.
गोलू पात्रो, जयप्रभानगर
पंप काफी दिनों से बंद है. पंचायत प्रतिनिधियों को
बताया गया पर उसे दुरुस्त नहीं किया गया. लोगों को पेयजल की काफी परेशानी है.
गजाधर सिंह, जयप्रभानगर
घरेलू कामकाज के कारण मिनी वाटर पंप की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं ले सका हूं. खराब पंप को दुरुस्त कराया जायेगा. जनता को परेशानी नहीं होने दी जायेगी. कंचन तिग्गा, मुखिया

Next Article

Exit mobile version