झोले में बच्चों को रख पिता कर रहा था नाश्ता

रिम्स में कहा, दो सप्ताह बाद होगा ऑपरेशनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:19 AM

रिम्स में कहा, दो सप्ताह बाद होगा ऑपरेशन

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल से रिम्स भेजे गये जुड़वां बच्चे को रिम्स से यह बोलकर वापस कर दिया कि इसका ऑपरेशन दो सप्ताह बाद होगा. दोनों बच्चों को फिलहाल एमजीएम अस्पताल के एनआइसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चे दूध नहीं पी रहे हैं जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एमजीएम अस्पताल में डॉ अजय राज के यूनिट में भरती दोनों बच्चों को हाइड्रोसेफलस (सिर बड़ा होना) बीमारी थी. इसका ऑपरेशन करने की जरूरत थी. एमजीएम अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से रांची रिम्स भेज दिया गया. वहीं डॉ अनिल कुमार चौधरी द्वारा जांच कर दवा लिखने के साथ ही यह कहते हुए वापस भेज दिया कि इतने छोटे बच्चे के सिर का ऑपरेशन अभी नहीं हो सकता है. इसके लिए दो सप्ताह समय चाहिए.
इस मामले की जानकारी मिली है. बिना एंबुलेंस रांची से टाटा कैसे भेजा गया. तीन दिन के नवजात को यहां से क्यों भेजा गया. इस संबंध में बात की जायेगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version