बाइक से कर रहे थे रेसिंग, दो की मौत
दो बाइक पर सवार पांच युवक जा रहे थे गांव आगे वाली बाइक को धक्का मार पेड़ से टकरा गयी डिस्कवर दोनों मृतक अविनाश मुंडा और डूगलू मुंडा बालागोंडा गांव निवासी किरीबुरू/बड़बिल : किरीबुरू-बड़बिल मुख्य मार्ग पर पचरी गांव के पास मंगलवार शाम दोस्तों के बीच बाइक रेस के दौरान एक बाइक दूसरी को धक्का […]
दो बाइक पर सवार पांच युवक जा रहे थे गांव
आगे वाली बाइक को धक्का मार पेड़ से टकरा गयी डिस्कवर
दोनों मृतक अविनाश मुंडा और डूगलू मुंडा बालागोंडा गांव निवासी
किरीबुरू/बड़बिल : किरीबुरू-बड़बिल मुख्य मार्ग पर पचरी गांव के पास मंगलवार शाम दोस्तों के बीच बाइक रेस के दौरान एक बाइक दूसरी को धक्का मारते हुए पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर है.
मृतकों की पहचान बोलानी ओपी (बड़बिल थाना, ओड़िशा) अंतर्गत बालागोंडा गांव निवासी अविनाश मुंडा और डूगलू मुंडा के रूप में हुई. उसी गांव के वीर सिंह मुंडा, राजीव मुंडा एंव पकलू मुंडा घायल हैं. गंभीर रूप से घायल वीर सिंह मुंडा को बड़बिल अस्पताल भेजा गया है.
पचरी के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार पांच युवक आगे-पीछे होकर तेज रफ्तार में रेस लगाते हुए बालागोंडा की ओर जा रहे थे. डिस्कवर (ओआर09एच-6069) पर अविनाश, डुगलू और वीर सिंह सवार थे,
जबकि दूसरी बाइक पर राजीव व पकलू मुंडा सवार थे. रेस के दौरान पीछे चल रही डिस्कर अनियंत्रित होकर अागे चल रही बाइक को धक्का मारते हुए एक मोटे पेड़ से टकरा गयी. घटना में डिस्कवर सवार अविनाश व डुगलू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक मामूली रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.