profilePicture

आज से मिलेगा फॉर्म सुबह नौ बजे से मिलेगा नामांकन फॉर्म

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म 9 फरवरी की सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक यूनियन परिसर में मिलेगा. फॉर्म की खरीद से ही चुनाव मैदान में उतरने वालों का खुलासा हो जायेगा. 10 फरवरी की सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 4:30 AM

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म 9 फरवरी की सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक यूनियन परिसर में मिलेगा. फॉर्म की खरीद से ही चुनाव मैदान में उतरने वालों का खुलासा हो जायेगा. 10 फरवरी की सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके बाद 12 फरवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी.

इसके बाद 13 फरवरी नामांकन पत्र की स्क्रूटनी और 14 फरवरी को सूची का प्रकाशन होगा. 15 फरवरी को नामांकन पत्र की वापसी होने के बाद 16 फरवरी अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद 17 फरवरी को मतपत्र का वितरण होने के बाद 21 फरवरी को मतदान होगा. इसके बाद 22 फरवरी को स्टीलेनियम हॉल में कमेटी मेंबर के लिए मतगणना, कमेटी मेंबरों की पहली बैठक और आॅफिस बियरर्स के लिए मतदान होगा. इसके बाद 26 फरवरी को यूनियन कार्यालय में सुबह 10 बजे प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा.

दूसरी ओर, गुरुवार को मतदाता सूची की आपत्तियों और दावा को देर रात तक दूर किया गया और देर रात को अंतिम प्रकाशन मतदाताओं की सूची का किया गया. इस दौरान कई सारे काम एचआरएम विभाग के माध्यम से किये गये ताकि चंदा समेत तमाम मामले को दूर किया जा सके. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव समिति के सदस्यों ने इसको लेकर कई सारे कदम उठाये है ताकि सारे लोगों को संतुष्ट किया जा सके. कुल 117 अापत्ति आईं थीं, जिसमें से अधिकतर का निपटारा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version