अखिलेश के छह बड़े स्क्रैप व्यापारी पुलिस लिस्ट में

जमशेदपुर : दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अखिलेश सिंह की चल-अचल संपत्ति इडी द्वारा जब्त करने के आदेश के बाद पुलिस अब उसके मददगार स्क्रैप व्यापारियों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया कि कई स्क्रैप व्यापारी अखिलेश को मदद करते थे. छह बड़े व्यापारी हैं, जिन पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 4:55 AM

जमशेदपुर : दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अखिलेश सिंह की चल-अचल संपत्ति इडी द्वारा जब्त करने के आदेश के बाद पुलिस अब उसके मददगार स्क्रैप व्यापारियों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया कि कई स्क्रैप व्यापारी अखिलेश को मदद करते थे. छह बड़े व्यापारी हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई करेगी. दो पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है अभी दूसरे चरण में चार बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि छोटे तबके के व्यापारी को चेतावनी देकर हटा दिया गया है.

जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश सिंह और उसके गैंग की मदद करते हैं, उन्हें जेल भेजा जायेगा. स्क्रैप व्यापारी का बर्मामाइंंस में कारोबार है. एसपी सिटी ने व्यापारियों पर नजर रखने के लिए संबंधित थाना की पुलिस को दिशा निर्देश दिया है. इधर, गुरुवार को सिटी एसपी ने नये एसएसपी अनूप बिरथरे को भी अखिलेश सिंह और उसकी गैंग संबंधी जानकारी दी और संपत्ति तथा अखिलेश सिंह से संबंध रखने वाले स्क्रैप व्यापारियों का नाम भी बताया.

जिला पुलिस की टीम अखिलेश की संपत्ति को जब्त करने में कार्रवाई कर चुकी है. अब अखिलेश सिंह को मदद करने वाले स्क्रैप के बड़े व्यापारियों पर शिकंजा कसेगी. पूर्व में अखिलेश सिंह से जुड़े छोटे व्यापारियों को चेतावानी दे दी गयी है. दो बड़े व्यापारी पर भी कार्रवाई की जा चुकी है.
प्रभात कुमार, एसपी सिटी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version