मोबाइल पर बात करते समय बिजली गिरने से मौत

जमशेदपुर: बारिश के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने की सजा युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. रविवार को बारिश के दौरान गम्हरिया में फोन पर बात करने से युवक की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज निवासी शाहिल शेख है. वह गम्हरिया में किसी कंपनी में ठेका मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 10:46 AM

जमशेदपुर: बारिश के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने की सजा युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. रविवार को बारिश के दौरान गम्हरिया में फोन पर बात करने से युवक की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज निवासी शाहिल शेख है. वह गम्हरिया में किसी कंपनी में ठेका मजदूर था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. घटना रविवार की है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह काम करने के बाद अपने घर जा रहा था.उसी बीच किसी से फोन पर बात करने लगा.अचानक से बिजली चमकने के साथ ही मोबाइल सहित उसके शरीर में आग लग गयी. आग लगने पर पूरा बदन जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

ये हो सकता है कारण
एनएमएल के वैज्ञानिक ने बताया कि आम तौर पर शरीर जमीन पर होने के कारण वह स्वयं भी अर्थिग के साथ होता है. साथ ही मोबाइल में भी सकारात्मक और नकारात्मक प्वाइंट होता है. आम तौर पर बारिश के दौरान जब बिजली कड़कती है तो उसमें बहुत ही तेज करंट होता है.चूंकि मोबाइल फोन में दोनों प्वाइंट होने और जमीन से अर्थिग मिलने से बिजली कड़कने पर करंट आ जाता है. बारिश के वक्त वज्रपात में करंट आने से आग पकड़ लेती है.

Next Article

Exit mobile version