सुंदरनगर में 30 लाख रंगदारी मांगने में तीन बरी
जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित माइका मोल्ड कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी बड़ाजामदा निवासी उमानाथ शर्मा, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी मनोज कुमार शर्मा और संतोष यादव को अदालत ने बरी कर दिया है. अनुसंधानकर्ता द्वारा गवाही नहीं देने पर अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित माइका मोल्ड कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी बड़ाजामदा निवासी उमानाथ शर्मा, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी मनोज कुमार शर्मा और संतोष यादव को अदालत ने बरी कर दिया है. अनुसंधानकर्ता द्वारा गवाही नहीं देने पर अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया.
न्यायिक दंडाधिकारी अर्पणा कुमारी की अदालत ने यह निर्णय सुनाया. उमानाश शर्मा चाईबासा जेल में बंद है. उमानाथ शर्मा की वीडियो कांफ्रेंस से पेशी करायी गयी, जबकि दो आरोपी सशरीर उपस्थित थे. सुंदरनगर थाना में 25 सितंबर 2011 को हर्ष अग्रवाल ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियार के साथ सुंदरनगर चौक पर से 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था.