यूसील के सीएमडी को ग्रीनटेक गोल्ड अवार्ड
जमशेदपुर : बहुमुखी प्रतिभा, कार्य प्रबंधन व उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर आचार्या को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया. गोवा में आयोजित समारोह में यूसीआइएल को कॉरपोरेट क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए ग्रीनटेक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. गोवा में तीसरे वार्षिक ग्रीनटेक एचआर अवार्ड 2013 […]
जमशेदपुर : बहुमुखी प्रतिभा, कार्य प्रबंधन व उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर आचार्या को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया. गोवा में आयोजित समारोह में यूसीआइएल को कॉरपोरेट क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए ग्रीनटेक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
गोवा में तीसरे वार्षिक ग्रीनटेक एचआर अवार्ड 2013 में श्री आचार्या को ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश्वर शरण और सीइओ डॉ भाष्कर चटर्जी, सांसद श्रीपद और वाइ नायक ने संयुक्त रूप से अवार्ड प्रदान किया. इस सम्मान के लिए देश-विदेश के काफी लोगों को चुना गया था. इसके बाद बारी-बारी से हुए साक्षात्कार में सर्वश्रेष्ठ के लिए सीएमडी डी आचार्या को चुना गया.