जमशेदपुर : 10 बेड की नयी बर्न यूनिट में लगाया जा रहा है बेड व उपकरण
एमजीएम अस्पताल : वार्ड में ओटी भी खोली जायेगी, जिससे वहीं पर ऑपरेशन किया जा सकेगा जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में खुल रहे 10 बेड के नये बर्न यूनिट में बेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड के लिए मंगाये गये उपकरणों काे भी लगाया जा रहा है, ताकि […]
एमजीएम अस्पताल : वार्ड में ओटी भी खोली जायेगी, जिससे वहीं पर ऑपरेशन किया जा सकेगा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में खुल रहे 10 बेड के नये बर्न यूनिट में बेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड के लिए मंगाये गये उपकरणों काे भी लगाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द इस वार्ड को चालू किया जा सके. अभी सिर्फ 10 बेड होने के कारण बर्न के मरीजों को काफी परेशानी होती है.
वार्ड में ज्यादा मरीज आ जाने से, उसको इलाज के लिए सर्जरी या इमरजेंसी में रखकर इलाज किया जाता है. इससे वहां इलाज करा रहे अन्य मरीजों को काफी परेशानी होती है. इसको लेकर विभाग द्वारा 10 बेड का नया वार्ड खोलने का निर्णय लिया है. इसके खुलने से बर्न वार्ड में कुल 20 बेड हो जायेंगे. इसके साथ ही वार्ड में ओटी भी खोली जायेगी, जिससे वहीं पर ऑपरेशन किया जा सकेगा. इसकी जानकारी देते हुए बर्न विभाग के एचओडी डॉ ललित मिंज ने बताया कि बहुत जल्द 20 बेड का बर्न यूनिट चालू हो जायेगा.
अस्पताल प्रबंधन द्वारा नयी चादर व तकिया की खरीदारी. एमजीएम अस्पताल में भरती होकर इलाज कराने वाले मरीजों को अब नयी चादर व तकिया मिलेगा. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा नयी चादर व तकिया की खरीदारी की है. अस्पताल के मरीजों को चादर व तकिया नहीं मिलने के कारण कई बार हंगामा भी होते रहा है. वहीं अगले माह एमजीएम अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए एमसीआइ की टीम आने वाली है. इसको लेकर अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गयी है. अस्पताल के हर विभाग में नया चादर व तकिया उपलब्ध कराया जा रहा है.
शव के साथ ले जाते हैं चादर. अस्पताल में कर्मचारियों के अनुसार जितने भी अज्ञात शव आते हैं, उन सभी के साथ चादर चला जाता है. इसके साथ ही कई ऐसे मरीज होते हैं, जिनकी मौत हो जाती है तो चादर में बांध कर शीतगृह में रख दिया जाता है उसके बाद वह चादर उसी के साथ चला जाता है, जिससे अस्पताल में चादर की कमी हो जाती है. अस्पताल में शव के अलग से चादर की कोई व्यवस्था नहीं है.