बार्गेनिंग करने में विफल रही रवि की टीम : आरसी झा

जमशेदपुर : टीम परिवर्तन के नेता आरसी झा ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष और उनकी टीम अपने पूरे कार्यकाल में बार्गेनिंग करने में विफल रही. पिछली बढ़ोतरी के मुकाबले वाहन भत्ते में 10 प्रतिशत की कमी हुई. वार्षिक बोनस कम दिलाया. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:37 AM
जमशेदपुर : टीम परिवर्तन के नेता आरसी झा ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष और उनकी टीम अपने पूरे कार्यकाल में बार्गेनिंग करने में विफल रही. पिछली बढ़ोतरी के मुकाबले वाहन भत्ते में 10 प्रतिशत की कमी हुई. वार्षिक बोनस कम दिलाया. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को तीन सालों तक धोखा दिया. कर्मियों का डीए पर पॉइंट वैल्यू नहीं बढ़ाया गया न ही किसी भी सुविधा में कोई सुधार हुआ.
ट्रेनिंग मॉड्यूल की वजह से हजारों कर्मियों का आज तक प्रमोशन नहीं हो पाया. उनके कार्यकालमें स्टैंडर्ड फोर्स कवरेज कम करके एवं बिना कोई लाभ दिलाए वैकेंसी खत्म करके, आरओ के नाम पर कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की गयी. गत एक जनवरी से नया वेज ड्यू हो गया है. अगर वर्तमान अध्यक्ष को ग्रेड रिवीजन का मौका मिला, तो वे इसमें भी कर्मचारियों को भारी नुकसान पहुंचायेंगे. टीम परिवर्तन ने बनायी रणनीति : रविवार को टीम परिवर्तन के सदस्यों ने विभिन्न विभागों के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायी व चुनाव प्रचार का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version