को-ऑप्शन की उम्मीद नहीं, रवि ही होंगे अध्यक्ष
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में को- ऑप्शन होने की उम्मीद नहीं हैं. सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन होगा और रवि प्रसाद ही यूनियन के अध्यक्ष चुने जायेंगे. उक्त बातें टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक को संबोधित करते सीआरएम के कमेटी मेंबर सह यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष नितेश राज ने कहीं. […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में को- ऑप्शन होने की उम्मीद नहीं हैं. सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन होगा और रवि प्रसाद ही यूनियन के अध्यक्ष चुने जायेंगे. उक्त बातें टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक को संबोधित करते सीआरएम के कमेटी मेंबर सह यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष नितेश राज ने कहीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राज ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडे दो बार चुनाव हारने के बावजूद अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.
उनके कार्यकाल में कमेटी मेंबर पर हुए अत्याचार को कमेटी मेंबर भूले नहीं हैं. वर्तमान कमेटी के पिछले तीन साल के कार्यकाल में एक भी कमेटी मेंबर सस्पेंड या डिस्चार्ज नहीं हुआ. बैठक में मनोज कुमार, अशोक कुमार, अंजनी पांडे, अश्वनी मिश्रा, एसके झा सहित अन्य मौजूद थे.