Advertisement
झारखंड : दुर्घटना ने मां-बेटे हुए लाचार, अब मांग रहा मौत, CM, PM से भी लगायी गुहार, जानें पूरा मामला
जमशेदपुर : सड़क दुर्घटनाअों से कोई परिवार किस तरह लाचार हो जाता है इसका उदाहरण मानगो डिमना रोड निवासी सत्यदेव सिंह रॉय के मामले से सामने आया है. सत्यदेव सिंह रॉय ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर तथा ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप पर मैसेज देकर मदद की गुहार लगायी है. सत्यदेव ने जीवन […]
जमशेदपुर : सड़क दुर्घटनाअों से कोई परिवार किस तरह लाचार हो जाता है इसका उदाहरण मानगो डिमना रोड निवासी सत्यदेव सिंह रॉय के मामले से सामने आया है. सत्यदेव सिंह रॉय ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर तथा ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप पर मैसेज देकर मदद की गुहार लगायी है. सत्यदेव ने जीवन समाप्त करने की अनुमति देने का अनुरोध भी किया है.
प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में सत्यदेव ने कहा है कि वह बीपीअो में काम करते हैं. उनका वेतन 10 हजार रुपये है. सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण उनका बायां पैर ठीक से काम नहीं करता. वह कार्यालय जाने में असमर्थ हैं, तो उन्हें वेतन नहीं मिलता. डॉक्टरों ने अॉपरेशन की सलाह दी है, लेकिन वह खर्च वहन करने में सक्षम नहीं.
इस बीच 7 जनवरी 2018 को उनकी मां बाथरूम में गिर गयी, जिसके कारण उनके बायें पैर की हिप टूट गयी. कांतिलाल अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट अॉपरेशन तो हुआ पर मां के इलाज के लिए अौर पैसे की जरूरत है. दुर्घटना के बाद उन्होंने दो लाख का लोन लिया था, अब वह किस्त भी भर पाने में असमर्थ है. सत्यदेव ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से लोन चुकाने में मदद और भुगतान के लिए समय दिलाने की मांग की है.
उन्होंने शरीर के अंग को बेचने की अनुमति मांगी है ताकि मां का इलाज करा सके. सत्यदेव ने ऐसा नहीं होने पर जीवन खत्म करने की अनुमति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजे से मांगी है. सत्यदेव सिंह रॉय ने सोशल मीडिया पर एकाउंट नंबर जारी कर लोगों से सहयोग की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement