अब सरकारी भवनों पर भी होल्डिंग टैक्स
अप्रैल 2016 से चालू वित्तीय वर्ष से लिया जायेगा टैक्स, 35 सरकारी कार्यालय, कॉलेज-अस्पताल चिह्नित जमशेदपुर : सरकारी भवन-कार्यालय को भी अब होल्डिंग टैक्स के दायरे में ला दिया गया है. अब तक केवल निजी मकान, दुकान, बिल्डिंग का ही होल्डिंग टैक्स लगता था. नये नियम के बाद मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका के क्षेत्राधिकार […]
अप्रैल 2016 से चालू वित्तीय वर्ष से लिया जायेगा टैक्स, 35 सरकारी कार्यालय, कॉलेज-अस्पताल चिह्नित
जमशेदपुर : सरकारी भवन-कार्यालय को भी अब होल्डिंग टैक्स के दायरे में ला दिया गया है. अब तक केवल निजी मकान, दुकान, बिल्डिंग का ही होल्डिंग टैक्स लगता था.
नये नियम के बाद मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका के क्षेत्राधिकार वाली सरकारी बिल्डिंग, स्कूल, कॉलेज, सरकारी हेल्थ सेंटर समेत कुल 35 भवनों को होल्डिंग टैक्स के लिए चिह्नित किया गया है.
नगर विकास विभाग द्वारा घोषित नये दर पर मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका में सरकारी भवनों के लिए अप्रैल 2016 से चालू वित्तीय वर्ष तक का होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा.
जुगसलाई नगरपालिका में सात को नोटिस दिया. जुगसलाई नगरपालिका में हेल्थ सब सेंटर समेत सात सरकारी कार्यालयों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए सक्षम पदाधिकारी के नाम पर नोटिस भेजा गया है. यह जानकारी जुगसलाई नगरपालिका के सिटी मैनेजर रजनीश लाल ने दी.
टैक्स वसूली के लिए चिन्हित भवन
1. मानगो वन विभाग के चार कार्यालय व भवन
2. मानगो में बीएसएनएल कार्यालय
3. पीएफ कार्यालय.
4. एमजीएम कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, जेकेएस कॉलेज, जेएसएम कॉलेज समेत डेढ़ दर्जन स्कूल.
5. मानगो बिजली कार्यालय, सब स्टेशन बिल्डिंग.
6. मानगो हेल्थ सब सेंटर.
7. थाना भवन.
8. पीएचइडी अौर अग्निशामक कार्यालय.
9. जुगसलाई हेल्थ सब सेंटर, अस्पताल.
10. जुगसलाई बिजली कार्यालय, दु:खू मार्केट.
11. पशुपालन कार्यालय
12. एमइ स्कूल रोड सरकारी विद्यालय समेत तीन सरकारी विद्यालय.