Loading election data...

जमशेदपुर : ….जब सिगरेट के चिंगारी से गोदाम हुआ राख

आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत 10 नंबर बस्ती में गोलमुरी टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी नेे एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रविवार दोपहर तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 5:06 AM
आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत 10 नंबर बस्ती में गोलमुरी टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी नेे एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है. बताया जाता है कि सिगरेट का टुकड़ा जलता छोड़ दिये जाने से आग लगी. गोलमुरी टेंट हाउस का गोदाम बांस से घेरकर बनाया गया है.
गोदाम में टेबुल-कुर्सी सहित कई सामान थे. लोगों ने बताया कि कचरा चुनने वाले कुछ बच्चे टेंट हाउस के किनारे में बैठ कर सिगरेट पी रहे थे.
लड़के डेंडराइट भी सूंघ रहे थे.
लोगों का मानना है कि बच्चे सिगरेट को जलता फेंक कर चले गये. इससे टेंट हाउस में रखे बांस में आग लग गयी. जब गोदाम से अधिक धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों की नजर उस ओर गयी और शोर मचाया. तब तक गोदाम में आग फैल चुकी थी. गोदाम मालिक आसीत बनर्जी ने बताया कि गोदाम में आग लगने से करीब 3.61 लाख का सामान जलकर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version