8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : छात्रा का गर्भपात का प्रयास, प्रेमी गिरफ्तार

नौ को भागी थी नाबालिग, दस को थाने में शिकायत और 11 को मामले का खुलासा जमशेदपुर : बिरसानगर के गरुड़बासा में नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही दसवीं की छात्रा को घर से भगाकर प्रेमी ने साकची स्थित गलाइफ लाइन लाइफ लाइन में गर्भपात कराने का प्रयास किया. प्रेमी गरुड़बासा में छात्रा का […]

नौ को भागी थी नाबालिग, दस को थाने में शिकायत और 11 को मामले का खुलासा
जमशेदपुर : बिरसानगर के गरुड़बासा में नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही दसवीं की छात्रा को घर से भगाकर प्रेमी ने साकची स्थित गलाइफ लाइन लाइफ लाइन में गर्भपात कराने का प्रयास किया. प्रेमी गरुड़बासा में छात्रा का पड़ोसी है और वह भी नाबालिग (17) है. छात्रा को सात माह का गर्भ है.
परिजनों की शिकायत पर छात्रा की तलाश कर रही पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंचकर गर्भपात को रोक दिया. छात्रा को लेबररुम ले जाया गया था. पुलिस ने प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद डीएसपी अनुदीप सिंह, बिरसानगर थानेदार उपेंद्र नारायण सिंह, महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. फिलहाल छात्रा का नर्सिंग होम में पुलिस की देखरेख में इलाज चल रहा है. मामले का खुलासा होने के बाद छात्रा और उसके प्रेमी के परिवार वाले दोनों की शादी को तैयार हो गये थे, लेकिन पुलिस छात्रा के परिजनों द्वारा दर्ज करायी अपहरण की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है.नाम बदलकर कराया भर्ती. नाबालिग काे नर्सिंग होम में नाम बदल कर भर्ती कराया गया था.
रजिस्टर में छात्रा का नाम प्रिया और पति विनोद कुमार पता टेल्को दर्शाया गया है. प्रिया की आयु 18 साल दर्ज है. रजिस्ट्रर में सारी जानकारी के अलावा मोबाइल नंबर भी दर्ज है. अस्पताल में छात्रा को भर्ती कराने के समय उसका प्रेमी और एक महिला भी मौजूद थी. रातभर दोनों नाबालिग के साथ रहे. जांच कर रही डॉ पिंकी राय ने एक बोतल ब्लड लाने की सलाह दी थी. पेपर लेकर नाबालिग का प्रेमी 10 फरवरी को बिष्टुपुर ब्लड बैंक गया, जहां उसने रक्त देकर प्रेमिका के लिए एक यूनिट रक्त ले आया. पुलिस को भी छात्रा और गिरफ्तार प्रेमी का नाम अलग-अलग बताया गया.
प्रेमी की सुरक्षा के लिए उठाया कदम : नाबालिग
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध है. दोनों बाहर मिलते थे. घरवालों को पता चलने के बाद उन्हें परेशान किया जा रहा था. प्रेमी और उसके परिवार वालों पर खतरा होने की आशंका जातते हुए वह सहेली की शादी की बात बताकर निकली थी.
अपनी सहेली की मदद से प्रेमी को साथ लेकर अस्पताल गयी. नाबालिग के प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतायी. सूचना मिलते ही नाबालिग के नाना, मामा और सभी लोग नर्सिंग होम पहुंचे. नाबालिग के कथित प्रेमी ने बिरसानगर थाना में बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ने एक वर्ष पूर्व जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर में शादी कर ली है. उसने कुछ गलत नहीं किया. पत्नी के परिवार वाले उसे परेशान कर रहे थे, इस कारण गर्भपात कराने गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel