मानगो दुष्कर्म : 45 मिनट वीडियो रिकॉर्डिंग में नाबालिग का बयान दर्ज, पीड़िता ने लिये तीन नये नाम

दोनों पुलिस अधिकारियों की नाबालिग से करायी गयी पहचान बयान में तिवारी, एल खान और अजीत का नाम आया सामने जमशेदपुर : मानगो के सहारा सिटी निवासी नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस टीम ने 45 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग बयान दर्ज कराया है. इसमें पीड़िता ने गिरफ्तार किये जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 5:08 AM
दोनों पुलिस अधिकारियों की नाबालिग से करायी गयी पहचान
बयान में तिवारी, एल खान और अजीत का नाम आया सामने
जमशेदपुर : मानगो के सहारा सिटी निवासी नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस टीम ने 45 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग बयान दर्ज कराया है. इसमें पीड़िता ने गिरफ्तार किये जा चुके तीन आरोपियों के अलावा तीन और लोगों के नाम लिये हैं जिनकी पहचान बाकी है. नाबालिग ने किन्हीं तिवारी, एल खान तथा अजीत का नाम बयान में लिया है.
पीड़िता ने कहा कि उसके साथ जितने लोगों ने दुष्कर्म किया वह उन सबको पहचान सकती है.वीडियो रिकॉर्डिंग में दर्ज बयान में नाबालिग ने इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत का नाम लेने के बाद एमजीएम थानेदार तथा थानेदार द्वारा एक सादे लिवास में आये व्यक्ति को ‘सर’ कहकर संबोधित करने वालों काे पहचाना है. उसने यह भी कहा है कि उसके साथ जितने लोगों ने दुष्कर्म किया उन सभी को इंद्रपाल लेकर आता था और वह उन सभी को पहचान सकती है. पुलिस टीम ने बयान को एसएसपी को सौंप दिया है. बयान में जिक्र में आये तिवारी,
अजीत कौन हैं, यह पता नहीं चल सका है.
मालूम हो कि एसएसपी अनूप बिरथरे ने जांच टीम को सिर्फ थानेदार पर लगाये जा रहे आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया था. अब डीएसपी और थानेदार पर लगाये गये आरोप की जांच डीआइजी अपने स्तर से करेंगे.
जमशेदपुर : सहारा सिटी में काम करने वाले बिजली मिस्त्री सह मानगो कुमरुम बस्ती निवासी शिव कुमार महतो ने पुलिस से कहा है कि उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म नहीं किया है, बल्कि उसपर नानक सेठ आरोप मढ़वा रहे हैं.
उसने बताया कि सहारा सिटी में काम करने के दौरान कंपलेन मिलने पर ही वह नानक सेठ के घर जाता था. उसने कहा कि इंद्रपाल सैनी कौन है और उसके साथ इसका नाम कैसे जोड़ा जा रहा है, उसे नहीं पता. शिव कुमार के मुताबिक जून माह में नानक सेठ ने उसे यह कहकर डराया था कि उसने घर पर काम करने वाली के साथ दुष्कर्म किया है. शिव ने उस समय भी नानक सेठ को सोसाइटी के लोगों के समक्ष जांच कराने की बात कही थी, लेकिन वग पीछे हट गये थे. तीन जुलाई को जबरन सोसाइटी में हुई मीटिंग में उस पर आरोप मढ़कर समझौता कराया गया.
उस समय सिर्फ उसका नाम था. बाद में उसके बहनोई जेनरेटर ऑपरेटर श्रीकांत का नाम कैसे जुड़ गया उसे नहीं मालूम. उसने बताया कि सहारा सिटी में समझौता होने के बाद उसने काम छोड़ दिया था. एक माह पूर्व उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है और वह वर्तमान में सहारा गार्डेन में काम करता है.
मैं नाबालिग को जानता तक नहीं : श्रीकांत
मानगो कुमरुम बस्ती निवासी गिरफ्तार श्रीकांत ने कहा कि वह मूलरुप से पं बंगाल के रायडीह बेडादान का रहने वाला है. उसने अपने चचेरे साला के जरिये सहारा सिटी में जेनरेटर ऑपरेटर का काम पकड़ा था. डेढ़ साल तक काम करने के बाद दो वर्ष पूर्व काम छोड़ दिया. इसके बाद वह सहारा सिटी नहीं गया. उसे पुलिस के माध्यम से पता चल रहा है कि उसने नाबालिग से रेप किया है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. वह अपने परिवार का मजदूरी कर किसी तरह से पालन पोषण कर रहा था. घटना से उसे कोई लेना-देना नहीं है.
सहारा सिटी के जेनरेटर रूम में भी हुआ रेप
पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि सहारा सिटी के जेनरेटर ऑपरेटर श्रीकांत ने उसके साथ जेनरेटर रूम पर ले जाकर दुष्कर्म किया और ऐसा उसने तीन से चार बार किया.
उसने बताया कि पहले बिजली मिस्त्री ने घर में अकेले होने का फायदा उठाया. एक दिन बिजली मिस्त्री उसके साथ घर पर था. इसी बीच सैनी आ गया. दरवाजा खोलने के बाद सैनी अंदर घुस गया और नाबालिग को अर्द्धनग्न अवस्था में देख दोनों का विडियो बनाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस तरह से कुछ दिनों तक दोनों उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. बाद में होटलों और कई जगहों पर ले जाकर देह व्यापार कराया. सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version