1.4 लाख दिव्यांगों को मिलेगा लाभ : सतीश

दिव्यांग अधिकार अधिनियम होगा लागू विकास पर खर्च होंगे 1.40 अरब रुपये शीघ्र कैबिनेट से पारित होगा अधिनियम गम्हरिया : दिव्यांगों के विकास के लिए सरकार सदैव प्रत्यन्नशील है. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चलायी जा रही है. उक्त बातें राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने कांड्रा मोड़ स्थित उमवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:25 AM
दिव्यांग अधिकार अधिनियम होगा लागू
विकास पर खर्च होंगे 1.40 अरब रुपये
शीघ्र कैबिनेट से पारित होगा अधिनियम
गम्हरिया : दिव्यांगों के विकास के लिए सरकार सदैव प्रत्यन्नशील है. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चलायी जा रही है. उक्त बातें राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने कांड्रा मोड़ स्थित उमवि पदमपुर में झारखंड दिव्यांग मंच की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए सरकार द्वारा दिव्यांग अधिकार 2016 अधिनियम लागू किया जा रहा है.
इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एक सप्ताह के अंदर सरकार द्वारा इसे कैबिनेट में पारित कर दिया जायेगा. उक्त अधिनियम दिव्यांगों के लिये वरदान सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष करीब 1 लाख 40 हजार से अधिक दिव्यांगों को सरकार की ओर से लाभ पहुंचाने की तैयारी की जा चुकी है. वित्तीय वर्ष 17-18 में उनके विकास के लिए तकरीबन एक अरब 40 करोड़ रुपये नामांकित किये गये हैं, ताकि पेंशन के लाभ से कोई दिव्यांग अछूता न रहे.
पांच वर्ष से अधिक की आयु के सारे दिव्यांगों को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में छह सौ रुपये दिये जा रहे हैं. समारोह को विभाग के अवर सचिव पार्वती देवी, राज्य सलाहकार समिति सदस्य अरूण कुमार व बीइइओ संगीता सहाय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया. इस मौके पर सीमा कुमारी, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व स्कूल के छात्राओं द्वारा श्री चंद्र का पारंपारिक तरीके से स्वागत किया गया. साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
विशेष शिक्षकों की होगी व्यवस्था
सतीश चंद्र ने कहा कि दिव्यांग हमारे अभिन्न अंग है. उनके लिये सरकार द्वारा विशेष विद्यालय व शिक्षकों की व्यवस्था करते हुए उन्हें कई यन्त्र व उपकरण आदि भी मुहैया कराया जायेगा. वहीं नौकरियों में भी आरक्षण का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version