खुशखबरी! इसी माह से कोलकाता की उड़ान

15 फरवरी को हो सकती है शुरुआत, कर्मचारियों ने कामकाज संभाला जमशेदपुर से कोलकाता की उड़ान 1500 रुपये में जमशेदपुर : शहर से कोलकाता की उड़ान इसी माह शुरू हाे जायेगी. सोनारी एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान सेवा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. एयरपोर्ट पर एयर डेक्कन के कर्मचारियों ने योगदान दे दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:30 AM
15 फरवरी को हो सकती है शुरुआत, कर्मचारियों ने कामकाज संभाला
जमशेदपुर से कोलकाता की उड़ान 1500 रुपये में
जमशेदपुर : शहर से कोलकाता की उड़ान इसी माह शुरू हाे जायेगी. सोनारी एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान सेवा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. एयरपोर्ट पर एयर डेक्कन के कर्मचारियों ने योगदान दे दिया है.
कोलकाता से लेकर जमशेदपुर और जमशेदपुर से लेकर कोलकाता तक सस्ती उड़ान सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने एयर डेक्कन के साथ समझौता किया है. नागरिक (उड़ान) प्रोजेक्ट के तहत आधे घंटे की यात्रा कोलकाता से जमशेदपुर या जमशेदपुर से कोलकाता तक की उड़ान पर लगभग 1500 रुपये का टिकट लगेगा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम भी कर लिये गये है.
टाटा स्टील नहीं लेगी एयरपोर्ट का किराया
सस्ती विमान सेवा योजना को सफल बनाने के लिए टाटा स्टील सोनारी एयरपोर्ट का किराया नहीं लेगी. अभी एयर डेक्कन का 19 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेगा. यहां का रनवे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राशि खर्च कर सकती है ताकि रनवे का विस्तार कर 42 सीटर विमान यहां उतारा जा सके. सोनारी एयरपोर्ट को डीजीसीए का क्लियरेंस मिलने के बाद बड़े विमान यहां उतारे जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version