Loading election data...

झारखंड : एलबीएसएम के तीन छात्र कुएं में गिरे, एक को निकाला, दो की मौत

परसुडीह सरजमटोला के रहने वाले हैं तीनों छात्र जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के इंटर के दो छात्र सोमवार शाम कलियाडीह में खेत के बीच में बने कुएं में गिर गये. उन्हें बचाने के क्रम में तीसरा साथी भी कूद गया. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे तीसरे छात्र को निकाल लिया, लेकिन पूर्व में गिरे दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 6:21 AM

परसुडीह सरजमटोला के रहने वाले हैं तीनों छात्र

जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के इंटर के दो छात्र सोमवार शाम कलियाडीह में खेत के बीच में बने कुएं में गिर गये. उन्हें बचाने के क्रम में तीसरा साथी भी कूद गया. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे तीसरे छात्र को निकाल लिया, लेकिन पूर्व में गिरे दोनों छात्रों का देर रात तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

तीनों छात्र परसुडीह के करनडीह स्थित सरजम टोला के रहने वाले हैं. दोनों को खोजने के लिए परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता मछुआरों-गोताखोरों की तलाश में सोनारी दोमुहानी बस्ती गये, लेकिन रात होने के कारण कोई भी मछुआरा-गोताखोर कुआं में उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ. साथियों तथा स्थानीय लोगों के अनुसार एलबीएसएम में पढ़ने वाले सरजम टोला निवासी विकास सांडिल (23), रघुनाथ (22), कदमा उलियान निवासी अौर सरजम टोला में घर बनवा रहे विक्रम विशाल टुडू तथा सुनील बास्के सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बाइक से कलियाडीह गये थे. चारों वहां बैठ कर मस्ती कर रहे थे. इस बीच विक्रम की मां का फोन आ गया, जिसके बाद वह सुनील की बाइक लेकर सरजमटोला चला गया. लगभग पंद्रह मिनट बाद वह लौटकर आया तो देखा कि रघुनाथ अौर विकास कुएं के पास हैं.

तब तक रघुनाथ का पैर फिसल गया अौर कुएं में गिरने लगा. गिरने के दौरान उसने विकास को पकड़ लिया जिससे दोनों कुएं की टूटी हुई बाउंड्री के पास से नीचे गिर पड़े. दोनों को कुएं में गिरा देख विक्रम ने कुआं में छलांग लगा दी.

यह देख सुनील बास्के भागकर गांव में गया अौर ग्रामीणों को यह जानकारी दी. सुनील बास्के रस्सी लेकर गांव वालों के साथ लौटा. लोगों ने कुएं में रस्सी डालकर विक्रम को निकाल लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने रघुनाथ अौर विकास को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, द. करनडीह की मुखिया मोनिका हेंब्रम, सरजमटोला के लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन देर रात तक डूबे दोनों छात्रों को नहीं निकाला जा सका है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन दोनों को खोजने-निकाले में तत्परता नहीं दिखा रहा है, जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि वह गोताखोर-मछुअारों को लाने के लिए दोमुहानी भी गये थे, लेकिन रात होने के कारण कोई कुआं में उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ.

विक्रम की जुबानी: शराब पीने कुआं के पास गये थे चारों दोस्त

जमशेदपुर: घटना में बच गये कदमा उलियान निवासी विक्रम विशाल टुडू ने बताया कि उसका सरजमटोला में घर बन रहा है अौर चारों में गहरी दोस्ती है. सोमवार की शाम शराब पीने के लिए चारो बाइक से कलियाडीह में खेत के बीच में बने सरकारी कुआं के पास गये थे.

वहां बैठ कर शराब पी रहे थे इस बीच उसकी मां का फोन आया अौर वह सुनील की बाइक लेकर मां से मिलने सरजमटोला में जहां घर बन रहा था वहां चला गया. लगभग पंद्रह मिनट बाद लौटा तो देखा कि रघुनाथ अौर विकास शराब पीकर हंसी-मजाक कर रहे हैं. जिस स्थान पर दोनों थे वहां कुआं की बाउंड्री टूटी हुई थी. इस बीच रघुनाथ का पैर फिसल गया अौर वह कुआं में गिरने लगा. गिरने के दौरान उसने विकास को पकड़ लिया अौर दोनों कुआं में गिर पड़े. वह दोनों को बचाने के लिए कुआं में कूद गया. ग्रामीणों अौर सुनील द्वारा रस्सी डालने के बाद उसे निकाला गया.

कलियाडीह कुआं के किनारे शराब पीकर मस्ती के दौरान दो युवक कुआं में डूब गये, दोनों को निकालने के लिए गोताखोरों से संपर्क किया गया, लेकिन रात होने के कारण कोई भी गोताखोर कुआं में उतरने के लिए तैयार नहीं हुए. मंगलवार को दिन के उजाले में गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जायेगी. अनिमेष गुप्ता थाना प्रभारी परसुडीह

कलियाडीह कुआं के किनारे शराब पीकर मस्ती के दौरान दो युवक कुआं में डूब गये, दोनों को निकालने के लिए गोताखोरों से संपर्क किया गया, लेकिन रात होने के कारण कोई भी गोताखोर कुआं में उतरने के लिए तैयार नहीं हुए. मंगलवार को दिन में गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जायेगी.

अनिमेष गुप्ता, थाना प्रभारी परसुडीह

Next Article

Exit mobile version