टाटानगर स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ चौकस
Advertisement
पुलिस और रेलकर्मियों की होली में छुट्टी पर लगी रोक
टाटानगर स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ चौकस जमशेदपुर : होली के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही बिना आदेश के मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है. विशेष परिस्थिति में वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर ही […]
जमशेदपुर : होली के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही बिना आदेश के मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है. विशेष परिस्थिति में वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ने का आदेश दिया गया है. इधर रेल प्रशासन ने भी होली के दौरान लोको पायलट, गार्ड, ऑपरेटिंग, सिग्नल, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक्ल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी पर अघोषित रोक लगा दी है,
ताकि होली के दौरान ट्रेन परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़े.
तालमेल बना चौकस रहेगी आरपीएफ व जीआरपी : होली के दौरान जीआरपी और आरपीएफ तालमेल बनाकर चौकस रहेगी. त्योहार के अवसर पर नशाखुरानी व पॉकेटमारी गिरोह के सदस्य की सक्रियता पर पुलिस विशेष रूप से चौकसी बरतेगी. रेल कर्मचारी, कुली, लाइसेंसी वेंडर, सफाई कर्मचारी को भी ड्यूटी के दौरान किसी तरह का संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की आशंका होने पर मदद ली जायेगी.
एटीएम कक्ष में यात्री बरतें सावधानी : टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित एटीएम में रेल पुलिस ने अनजान व्यक्ति से किसी तरह की मदद नहीं लेने और न ही एटीएम कार्ड देने को कहा है. रेल थानेदार प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूर्व में इस तरह की घटना स्टेशन एटीएम में हो चुकी है. एटीएम में पूरी प्रक्रिया के पश्चात कम से कम दो मिनट के बाद ही एटीएम कक्ष से निकले. इससे संबंधित पंपलेट स्टेशन के स्टॉल, एटीएम, पूछताछ केंद्र आदि स्थानों पर जीआरपी की ओर से लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement