सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कल, पुतला दहन आज: डॉ अजय कुमार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हत्या के विरोध में 15 को कोडरमा बंद का ऐलान जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की हत्या के विरोध में 15 फरवरी को कोडरमा बंद करने का आह्वान किया है. जमशेदपुर सर्किट हाउस क्षेत्र स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 2:24 AM

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हत्या के विरोध में 15 को कोडरमा बंद का ऐलान

जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की हत्या के विरोध में 15 फरवरी को कोडरमा बंद करने का आह्वान किया है. जमशेदपुर सर्किट हाउस क्षेत्र स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में डॉ अजय कुमार ने कहा कि शिवशंकर पर कुछ दिन पहले हमला अौर फिर मंगलवार को उनकी हत्या होने से राज्य की लचर कानून व्यवस्था की स्वत: पोल खुलती है. इसपर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी हत्याकांड की सीबीआइ से जांच के साथ-साथ कोडरमा के एसपी, डीआइजी व जोनल आइजी के निलंबन की मांग करती है. डॉ अजय ने बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जायेगा, जबकि राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को सरकार का पुतला दहन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी शिवशंकर यादव के परिवार के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी शोक प्रकट किया है. शिवशंकर यादव की राजनीतिक हत्या के सवाल पर डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह जांच की विषय है, बिना सबूत के वे कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन पूर्व में जानलेवा हमला अौर फिर उनकी हत्या में बड़ी षड्यंत्र से इनकार नहीं किया सकता है.

Next Article

Exit mobile version