7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीअो-मुखिया में तालमेल न होने से योजनाएं प्रभावित

जमशेदपुर : विशेष शाखा ने मुसाबनी एवं घाटशिला में बीडीअो अौर मुखिया में तालमेल का अभाव होने अौर इसका असर सरकारी योजनाअों पर पड़ने की रिपोर्ट दी है. विशेष शाखा के एसपी ने उपायुक्त एवं एसएसपी को पत्र लिख कर प्रशासनिक सतर्कता अौर निगरानी की आवश्यकता बतायी है. उपायुक्त एवं एसएसपी को लिखे पत्र में […]

जमशेदपुर : विशेष शाखा ने मुसाबनी एवं घाटशिला में बीडीअो अौर मुखिया में तालमेल का अभाव होने अौर इसका असर सरकारी योजनाअों पर पड़ने की रिपोर्ट दी है. विशेष शाखा के एसपी ने उपायुक्त एवं एसएसपी को पत्र लिख कर प्रशासनिक सतर्कता अौर निगरानी की आवश्यकता बतायी है. उपायुक्त एवं एसएसपी को लिखे पत्र में विशेष शाखा के एसपी ने कहा है कि प्राप्त सूचना के अनुसार घाटशिला एवं मुसाबनी के बीडीअो के साथ कार्यों के क्रियान्वयन में तालमेल के अभाव के कारण शौचालय निर्माण पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.

सरकारी योजना का काम मुखिया से नहीं कराने के कारण मुखिया अपने आप को छोटा समझ रहे हैं अौर अपने अधिकारों का हनन समझ कर उनके क्षेत्र में हो रहे कार्यों को अमूल्य रूप से प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.

वित्तीय अधिकार नहीं होने के कारण उन्हें मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. दूसरी अोर बीडीअो के अधीन चल रही सरकारी योजना का कार्य ठेकेदार व अन्य तरह से कराया जा रहा है, जो पूरी तरह मानक पर नहीं है, जिसका लाभ उठा कर मुखिया, ग्राम प्रधान एवं अन्य नवयुवकों को उकसा कर कार्य को प्रभावित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel