बुधवार को कार्यालय में फोटो लेने के दौरान शक होने पर पकड़े गये
Advertisement
पांच हजार रुपये के दिये थे चेक, फर्जीवाड़ा कर चार लाख निकाले
बुधवार को कार्यालय में फोटो लेने के दौरान शक होने पर पकड़े गये नक्सल प्रभावित एरिया में 155 वाइ-फाइ हॉट स्पॉट हुए इंस्टॉल देश भर में 20 हजार नये बीटीएस, कोल्हान में लगेंगे 27 जमशेदपुर : बीएसएनएल ने काेल्हान के नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामीण क्षेत्राें में 155 स्थानाें पर वाइ-फाइ हॉट स्पॉट लगाने का काम […]
नक्सल प्रभावित एरिया में 155 वाइ-फाइ हॉट स्पॉट हुए इंस्टॉल
देश भर में 20 हजार नये बीटीएस, कोल्हान में लगेंगे 27
जमशेदपुर : बीएसएनएल ने काेल्हान के नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामीण क्षेत्राें में 155 स्थानाें पर वाइ-फाइ हॉट स्पॉट लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. इन स्थानाें पर पहले से ही बीटीएस टावर काम कर रहे थे, जिसका उपयाेग सिर्फ वॉयस कॉलिंग के लिए हाेता था, लेकिन अब इन हॉट स्पॉट वाइ-फाइ के इंस्टॉल हाेने से उपभोक्ता डेटा सर्विस का भी जमकर लाभ उठा पायेंगे.
काेल्हान में 189 नक्सल प्रभावित एरिया में वाइ-फाइ हॉट स्पॉट लगाने की याेजना है. इस कार्य में केंद्र सरकार की यूएसआे एजेंसी द्वारा मदद की जा रही है.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि देश भर में 20 हजार हाइ स्पीड नये बीटीएस लगाये जा रहे हैं, जिसमें 27 काेल्हान सर्किल में लगेंगे. सीआरपीएफ व पुलिस कैंप के पास इन्हें लगाया जायेगा. हॉट स्पॉट वाइ-फाइ के कारण अब लाेग साेशल मीडिया का जमकर उपयाेग कर पायेंगे. गांव के लाेगाें काे इसकी लगातार शिकायत रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement