रवि ने ग्रेड कराया, तो होगा घाटा : पीएन

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि इस बार का ग्रेड रिवीजन समझौता कराना आर रवि प्रसाद व उनकी टीम के बस की बात नहीं है. क्योंकि मजदूरहित में उनकी आवाज मैनेजमेंट तक नहीं पहुंचती है. अगर रवि प्रसाद व उनकी टीम के भरोसे इस बार ग्रेड रिवीजन समझौता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:01 AM

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि इस बार का ग्रेड रिवीजन समझौता कराना आर रवि प्रसाद व उनकी टीम के बस की बात नहीं है. क्योंकि मजदूरहित में उनकी आवाज मैनेजमेंट तक नहीं पहुंचती है. अगर रवि प्रसाद व उनकी टीम के भरोसे इस बार ग्रेड रिवीजन समझौता छोड़ दिया गया तो कर्मचारियों को वर्षों तक हर माह हजारों रुपये का नुकसान होगा.

श्री सिंह बुधवार को कदमा स्थित इसीसी फ्लैट में कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि पैसे व धमकी के बल पर कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों को पक्ष में करने का दावा किया जा रहा है जबकि कर्मचारी व कमेटी मेंबरों को वही फैसला लेना चाहिए जो सही हो. इस मौके पर यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, आरके सिंह, अरुण सिंह, आरसी झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

एनएस ग्रेड कर्मी देंगे टीम परिवर्तन का साथ.
एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने बुधवार को टीम परिवर्तन को समर्थन देने का एलान किया. बुधवार को हरि सिंह राजपूत के नेतृत्व में विभिन्न विभागों से एनएस ग्रेड कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल टीम परिवर्तन के कार्यालय पहुंचा. और एनएस ग्रेड का मुद्दा विभिन्न फोरम पर उठाने के लिए टीम परिवर्तन को धन्यवाद दिया साथ ही आग्रह किया कि टीम परिवर्तन अपने घोषणा पत्र में उन्हें प्रमुखता से जगह दे. प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह, प्रशांत, विवेक, हरिओम, निशांत, श्रीधर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version