Loading election data...

जमशेदपुर : सोनारी से कोलकाता की हवाई यात्रा 26 फरवरी से

जमशेदपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़े देश का हर नागरिक (उड़ान)’ के तहत सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कोलकाता तक की हवाई उड़ान एक बार फिर से लटका दी गयी है. इस बार एयर डेक्कन कंपनी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा से 15 फरवरी तक के समय को दस दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 8:36 AM
जमशेदपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़े देश का हर नागरिक (उड़ान)’ के तहत सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कोलकाता तक की हवाई उड़ान एक बार फिर से लटका दी गयी है. इस बार एयर डेक्कन कंपनी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा से 15 फरवरी तक के समय को दस दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की, जिसे मंजूरी दे दी गयी. जिसके बाद यह तय हुआ है कि 26 फरवरी से उड़ान की शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर हालांकि, सोनारी एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो चुकी है.
सोनारी एयरपोर्ट पर एयर डेक्कन के एक मैनेजर रैंक के अधिकारी और दो महिला अधिकारी को पदस्थापित कर दिया गया है. उक्त महिला अधिकारी ने किसी तरह की अधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि हवाई सेवा बहुत जल्द शुरू हो जायेगी. इस पर काम चल रहा है. इसी तरह हवाई उड़ानों के लिए ट्रेंड पुलिसकर्मियों ने भी योगदान दे दिया है. कोलकाता एयरपोर्ट पर 19 सीटर पैसेंजर हवाई जहाज पहुंच चुका है, जिसके जरिये सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता तक की उड़ान होगी. करीब 1500 रुपये के यात्री किराया पर लोग अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. 26 फरवरी को इसकी सेवा शुरू हो जाने की उम्मीद जतायी गयी है. इसका उदघाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के हाथों ही हो सकता है, जिसकी पुष्टि सांसद विद्युत वरण महतो ने की है. टाटा स्टील की ओर से भी हवाई उड़ान शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गयी है.
चौथी बार एयर डेक्कन ने समय बढ़वाया: एयर डेक्कन को चौथी बार भारत सरकार ने समय दिया है. इससे पहले तीन बार समय बीत चुका है, लेकिन आज तक हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है. सोनारी एयरपोर्ट पर पिछले चार माह से काम ही चल रहा है, जिसका काम पूरा होने के बावजूद एयर डेक्कन ने हवाई सेवा शुरू नहीं की है.
26 फरवरी तक हवाई यात्रा शुरू हो जायेगी : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने उनको जानकारी दी है कि 26 फरवरी से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. 15 फरवरी तक का समय दिया गया था, जिस पर कुछ तकनीकी कारणों से हवाई सेवा शुरू नहीं हो पायी है. लेकिन हर हाल में 26 फरवरी को यह सेवा शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version