आइटी में बदलाव, इ-वे बिल की बारीकियां जानी

चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा बेस्ट घोषित जमशेदपुर : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की जमशेदपुर शाखा द्वारा प्रोफेशनल एक्सीलेंस के अंतर्गत बजट 2018-19 को लेकर सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक होटल में किया गया. इस सेमिनार में वर्ष 2018-19 के बजट में किए गये बदलावों पर आयकर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:38 AM

चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा बेस्ट घोषित

जमशेदपुर : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की जमशेदपुर शाखा द्वारा प्रोफेशनल एक्सीलेंस के अंतर्गत बजट 2018-19 को लेकर सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक होटल में किया गया. इस सेमिनार में वर्ष 2018-19 के बजट में किए गये बदलावों पर आयकर के प्रभावों वस्तु एवं सेवाकर इ-वे-बिल विषय पर विचार किया गया. सेमिनार में शाखा चेयरमैन विवेक चौधरी, सचिव पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नंदन जालुका, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, मनीष मूनका, वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल अग्रवाल के अलावा मुख्य वक्ता मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे. सेमिनार का संचालन शाखा सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने किया.
सेमिनार में बताया गया है कि सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से जमशेदपुर शाखा को वेस्ट शाखा घोषित किया गया है. सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह सदस्यों केे लिए गर्व की बात है. चेयरमैन विवेक चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर को वेस्ट शाखा का खिताब मिलने से सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. एक दिवसीय सेमिनार में चेयरमैन ने सदस्यों को शाखा की उपलब्धियों का सही हकदार बताया. सेमिनार के प्रथम सत्र में कोलकता से आये वक्ता मनोज कुमार तिवारी ने प्रत्यक्ष कर के कानून में हुए बदलाव से सदस्यों को अवगत कराया एवं बजट में किये गये बदलावों पर चर्चा की.
मुख्य वक्ता मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि छोटे एवं मध्यम श्रेणी की कंपनियों में आयकर 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किये जाने पर बड़ी राहत मिली है. वहीं शेयर के लेन-देन पर होने वाले कैपिटल गेन पर 10 प्रतिशत का कर लगाया गया है. दूसरे सत्र में राउरकेला से आये ऐश्वर्य अग्रवाल ने वस्तु एवं सेवाकर में हुए बदलाव से सदस्यों को अवगत कराया. सेमिनार में जमशेदपुर की वक्ता सोनम जालुका अग्रवाल ने इ-वे-बिल विषय पर सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर रामगोपाल अग्रवाल, पीएन संघारी, एनके जैन, पीके बर्मन, विश्वनाथ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में सीए उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version