बजरंग दल के लोग आतंक मचा रहे, पुलिस मौन
जमशेदपुर : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रवाद की आड़ में विहिप, बजरंग दल के लोग आतंक मचा रहे हैं अौर पुलिस-प्रशासन मौन बना हुआ है. तिलक पुस्तकालय, बिष्टुपुर में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर पुलिस की मौजूदगी […]
जमशेदपुर : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रवाद की आड़ में विहिप, बजरंग दल के लोग आतंक मचा रहे हैं अौर पुलिस-प्रशासन मौन बना हुआ है. तिलक पुस्तकालय, बिष्टुपुर में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर पुलिस की मौजूदगी में जो तमाशा जुबिली पार्क में हुआ उसे सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शहर में सत्ताधारी दल के लोगों का अौर इनकी विचारधारा के पोषित संगठनों के लोगों का आतंक बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि टेंपो चालक के मुद्दे पर विरोध करने पर पुलिस कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज कर झूठा मुकदमा दर्ज करती है. दिव्यांग की बीच सड़क पर पिटाई करती है. यह पुलिस के चेहरे को उजागर करता है.
श्री झा ने कोडरमा जिला अध्यक्ष की हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि पूरे राज्य में आपराधिक घटनाअों में वृद्धि हुई है लेकिन राज्य के पुलिस के मुखिया अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज किशोर यादव, संजय सिंह आजाद, अतुल गुप्ता, राम स्वरूप यादव, अजय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.