जमशेदपुर : अब सरयू राय करेंगे भूमि पूजन

जमशेदपुर : कदमा फूड प्लाजा में प्रस्तावित मल्टीपरपस कन्वेंशन हाॅल निर्माण को लेकर राजनीति गरमा गयी है. बीते दिनों इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. अब 21 फरवरी को मंत्री सरयू राय कदमा फूड प्लाजा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुआयामी कन्वेंशन हाॅल का भूमि पूजन करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 1:35 AM

जमशेदपुर : कदमा फूड प्लाजा में प्रस्तावित मल्टीपरपस कन्वेंशन हाॅल निर्माण को लेकर राजनीति गरमा गयी है. बीते दिनों इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. अब 21 फरवरी को मंत्री सरयू राय कदमा फूड प्लाजा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुआयामी कन्वेंशन हाॅल का भूमि पूजन करेंगे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बिष्टुपुर जे रोड स्थित कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विस के वरिष्ठ भाजपाई, विधायक प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक की. विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा की अध्यक्षता व मुकुल मिश्रा के नेतृत्व वाली बैठक में कदमा फूड प्लाजा में भूमि पूजन के बाद मंत्री सरयू राय का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया.

कहा गया कि मंत्री सरयू राय के सार्थक प्रयास के कारण ही कदमा फूड प्लाजा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा जनहित में मंत्री की अनुशंसा पर मल्टीपरपस कन्वेंशन हाॅल बनाने की स्वीकृति नगर विकास विभाग से मिली. बैठक में कहा गया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा किये गये शिलान्यास में मंत्री सरयू राय तथा जमशेदपुर पश्चिम के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गयी थी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि संजीव मुखर्जी,

महिला मोर्चा, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीरू सिंह, पिछड़ा जाति मोर्चा महानगर अध्यक्ष गोपाल जायसवाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पांडेय एवं अंजन सरकार, कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, जिला मंत्री सुनील बारी, चुन्नु भूमिज, उमा शंकर सिंह, राजेश साव, शोभा श्रीवास्तव के साथ ही सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version