आदित्यपुर : रात में दो बजे चाकू-भुजाली लेकर घर में घुसे नकाबपोश, महिला से लूटे जेवर
आदित्यपुर : ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-एक के रोड नंबर 12 में घर में घुस आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात चाकू-भुजाली का भय दिखाकर महिला से हजारों रुपये मूल्य का आभूषण लूट लिया. रात अंधेरे में घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. घटना रात लगभग दो बजे की है. टीजीएस कर्मचारी रणधीर […]
आदित्यपुर : ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-एक के रोड नंबर 12 में घर में घुस आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात चाकू-भुजाली का भय दिखाकर महिला से हजारों रुपये मूल्य का आभूषण लूट लिया. रात अंधेरे में घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. घटना रात लगभग दो बजे की है.
टीजीएस कर्मचारी रणधीर सिंह अपने मकान संख्या 133/2/1 में सो रहे थे. उनकी पत्नी रजनी देवी (57) दूसरे कमरे में सोयी थी. आवाज सुन जैसे ही कमरे से बाहर निकली, पीछे की छत के सहारे भीतर घुस आये तीन लुटेरों ने चाकू दिखाकर उनसे आलमारी की चाबी ले ली. तीनों बदमाश नकाब पहले थे. बदमाश लगभग आधा घंटे तक घर में कीमती सामान तलाशते रहे. बाद में सोने के दो कंगन, दो अंगूठी व चांदी के कुछ आभूषण लेकर छत के रास्ते फरार हो गये. सुबह करीब आठ बजे सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
साहस दिखा कुछ आभूषण बचा लिया
रणधीर सिंह की पत्नी रजनी देवी ने बताया कि रात में वह बाथरूम जाने को उठी थीं. इसके बाद वह पुत्र के कमरे में जाकर सो गयी. पुत्र जामताड़ा में काम करता है और वहीं रहता है. लगभग दो बजे कमरे के बाहर कुछ आवाज होने पर उसकी नींद खुल गयी. वह जैसे ही बाहर निकली देखा चाकू व भुजाली लिये तीन नकाबपोश खड़े है. लुटेरों ने उनसे पहने हुए जेवर मांगा तो उन्होंने बताया कि वह नकली हैं. बदमाशों ने उनसे आलमारी की चाबी मांगी. चाबी लाने के बहाने वह भीतर गयी और घर में रखे कुछ आभूषण वस्त्र में बांध लिये, मौका मिलते ही रसोईघर व बाथरूम में ले जाकर छुपा दिया.
बदमाशों ने उन्हें दूसरे कमरे में जाने से मना किया जहां पति सो रहे थे. जेवर लेने के बाद बदमाशों ने उन्हें चेताया कि जब वह बाहर जाकर सीटी बजायेंगे तभी पति को उठाना. घर में कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि उसी दौरान बदमाशों से ने घर की स्थिति को जान लिया होगा.