जाम पर चला डंडा, 48 ठेले जब्त

साकची बाटा चौक, गोलचक्कर के पास, कालीमाटी रोड, पोस्ट अॉफिस के सामने की गयी कार्रवाई... भगदड़ के बीच खदेड़ कर पकड़े गये दर्जनों ठेले, खाने-पीने का सामान हो गया खराब, आक्रोश जमशेदपुर : साकची थाना और ट्रैफिक पुलिस ने साकची में शनिवार को सड़क किनारे लगने वाले ठेलाें पर कार्रवाई की. पुलिस ने अभियान चलाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:15 AM

साकची बाटा चौक, गोलचक्कर के पास, कालीमाटी रोड, पोस्ट अॉफिस के सामने की गयी कार्रवाई

भगदड़ के बीच खदेड़ कर पकड़े गये दर्जनों ठेले, खाने-पीने का सामान हो गया खराब, आक्रोश
जमशेदपुर : साकची थाना और ट्रैफिक पुलिस ने साकची में शनिवार को सड़क किनारे लगने वाले ठेलाें पर कार्रवाई की. पुलिस ने अभियान चलाकर 48 ठेला जब्त कर लिया. इसमें अधिकांश ठेला जूस अौर फल के हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लिट्टी, गोलगप्पा, आइसक्रीम, पान-दुकान, मनिहारी के सामान बेचने वाले ठेलों को जब्त कर लिया. शनिवार दोपहर ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर साकची बाटा चौक, गोलचक्कर के पास, कालीमाटी रोड, पोस्ट अॉफिस के सामने से ठेलाें को पकड़ा. पुलिस की कार्रवाई से ठेला वालों में भगदड़ मच गयी. पुलिस ने खदेड़ कर ठेलों को पकड़ा.
माल समेत ठेला जब्त होने से खाने-पीने का सामान, आइसक्रीम आदि खराब हो गये. ठेला वालों ने परिवार के भरण-पोषण की बात कहकर ठेला छोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने दूसरा काम तलाशने की सलाह देते हुए साकची क्षेत्र में ठेला नहीं लगाने देने की बात कही. 48 ठेला जब्त होने से साकची थाना में अफरा-तफरी मची रही. ठेला छोड़ने के लिए हो-हंगामा भी किया गया और रोड जाम करने की रणनीति भी बनी. पर ठेला वाले रोड जाम करने पर सहमत नहीं हुए. पुलिस के अनुसार ठेलों के कारण ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है.