17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलडी 1, मेडिकल, ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस में कड़ी टक्कर

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी वन, मेडिकल और ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस में कड़ी टक्कर होने जा रही है. एलडी वन में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 96 में जेपी लंका नये उम्मीदवार के रूप में सामने आये है. इसको लेकर कड़ी टक्कर सामने आयी है. यहां से डीकेएम राजू और रमेश कुमार कमेटी मेंबर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी वन, मेडिकल और ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस में कड़ी टक्कर होने जा रही है. एलडी वन में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 96 में जेपी लंका नये उम्मीदवार के रूप में सामने आये है. इसको लेकर कड़ी टक्कर सामने आयी है. यहां से डीकेएम राजू और रमेश कुमार कमेटी मेंबर अब तक रहे हैं, लेकिन नये उम्मीदवार ने त्रिकोणीय मुकाबला है.

यहां से एसएस राय, पी दास और एस तरन्नुम को भी प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह मेडिकल के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 46 में राकेश कुमार सिंह ने भी टक्कर दे दी है. यहां से दो पदों के लिए चुनाव हुआ है.
मनोज कुमार और छोटे लाल को एनएस ग्रेड के कर्मचारी राकेश कुमार सिंह ने टक्कर दी है. पुष्पेश सिंह, शंकर श्रेष्ठ, सहदेव, संजय कुमार सिंह, राजेश तिवारी भी यहां से प्रत्याशी है. इसको लेकर चुनाव रोचक हो रहा है. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए राकेश कुमार सिंह ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. दूसरी ओर, ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में पुष्कर एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे है. यहां से ए जग्गा राव, केजेपी सिंह और पुष्कर वर्तमान में कमेटी मेंबर है जबकि यहां से चंद्रशेखर, अनिल कुमार, पुनित शर्मा, विभीषण महतो व राकेश शुक्ला भी प्रत्याशी है. वैसे पुष्कर विभाग में सबसे पढ़ा-लिखा उम्मीदवार में से एक है, जिसको लेकर ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस में वे अन्य प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे है.
एलडी वन के कमेटी मेंबरों ने दिया रवि को समर्थन, विपक्ष पर डिंडा को प्रलोभन देने का आरोप. एलडी वन के कमेटी मेंबरों ने एक बैठक साकची में जोगिंदर सिंह जोगी की अध्यक्षता में की. इस बैठक में सारे लोगों ने एक स्वर से टीम रवि का जोरदार समर्थन किया. इन लोगों ने कहा कि टीम परिवर्तन और विपक्ष में अधयक्ष पद के कई दावेदार आ चुके है. रघुनाथ पांडेय, पीएन सिंह और अरुण सिंह पहले से ही दावेदार थे, अब लोग बीके डिंडा को भी प्रलोभन दे रहे है. लेकिन श्री डिंडा उनके जाल में फंसने वाले नहीं है. इन ल गों ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह बिखर चुकी है. इस बैठक में जोगिंदर सिंह जोगी, शंकर दास, प्रभात लाल, राम नारायण, अमरनाथ, राजू, बीके सिंह, अशोक, जसपाल सिंह, कुलवंत सिंह, निरंजन खलको समेत अन्य कमेटी मेंबर मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel