धतकीडीह में कूड़ेदान में मिला नवजात का शव
जमशेदपुर : धतकीडीह सोनार लाइन में रविवार की शाम को एक प्री-मेच्योर बच्चे का शव कूड़ेदान से बरामद हुआ.शव 6-7 माह का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. शव को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी […]
जमशेदपुर : धतकीडीह सोनार लाइन में रविवार की शाम को एक प्री-मेच्योर बच्चे का शव कूड़ेदान से बरामद हुआ.शव 6-7 माह का बताया जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. शव को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है.
आसपास के लोगों ने बताया कि काले रंग की प्लास्टिक में लपेट कर शव को किसी ने कूड़ेदान में फेंक दिया था. रविवार की शाम तेज हवा चलने से शव से प्लास्टिक हट गया और लोगों की नजर शव पर पड़ी. भीड़ जुटने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि गर्भपात कराने के बाद नवजात के शव को कूड़ेदान में फेंका गया है.