Advertisement
दोमुहानी पुल की डिजाइन पर सवाल, समिति ने मांगी रिपोर्ट
जमशेदपुर : विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने मरीन ड्राइव दोमुहानी पुल की डिजाइन गलत बनाने को लेकर संज्ञान लिया है. ऐसा किस परिस्थिति में हुआ है, इस पर पथ निर्माण विभाग से विधान सभा में रिपोर्ट मंगायी है. शनिवार को जमशेदपुर आयी विधायक निर्भय शाहबादी अौर अनंत कुमार अोझा की टीम रविवार सुबह सभी विभागों […]
जमशेदपुर : विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने मरीन ड्राइव दोमुहानी पुल की डिजाइन गलत बनाने को लेकर संज्ञान लिया है. ऐसा किस परिस्थिति में हुआ है, इस पर पथ निर्माण विभाग से विधान सभा में रिपोर्ट मंगायी है.
शनिवार को जमशेदपुर आयी विधायक निर्भय शाहबादी अौर अनंत कुमार अोझा की टीम रविवार सुबह सभी विभागों से रिपोर्ट लेकर बोकारो चली गयी. श्री अोझा सीधे बोकारो चले गये, जबकि समिति के सभापति निर्भय शाहबादी ने चांडिल डैम का भ्रमण अौर निरीक्षण किया अौर वहां से बोकारो गये.
जमशेदपुर प्रवास के दौरान समिति को जानकारी मिली कि दोमुहानी पुल का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि मरीन ड्राइव छोर से बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत होगी. साथ ही बनाये गये पुल के बीच में खाली जगह छोड़ दिया गया है, जिसमें गिर कर पिछले दिनों एक बच्चे की मौत हो गयी, हालांकि डिजाइन में सुधार करते हुए बड़ी गाड़ियों को मोड़ने के लिए विभाग की अोर से कई उपाय भी किये गये हैं. समिति ने डिजाइन में गड़बड़ी को समिति ने गंभीरता से लिया अौर रविवार की सुबह स्थल भ्रमण करने का निर्णय लिया था, लेकिन समिति सुबह स्थल भ्रमण नहीं कर सकी अौर चांडिल डैम होते हुए सीधे बोकारो के लिए रवाना हो गयी. समिति ने अव्यवहारिक डिजाइन किस परिस्थिति में तैयार किया गया, इसकी रिपोर्ट विधान सभा में मंगायी है.
जमशेदपुर दौरे के दौरान नवनिर्मित दोमुहानी पुल में बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत होने की बात सामने आयी है. समिति द्वारा स्थल जांच का निर्णय लिया गया था, लेकिन व्यस्तता के कारण स्थल की जांच नहीं की जा सकी. समिति ने इसे संज्ञान में लेते हुए पथ निर्माण विभाग से किस परिस्थिति में गलत डिजाइन बनाया गया, इसकी रिपोर्ट विधान सभा में मंगायी है.
अनंत कुमार अोझा, सदस्य, विधान सभा की प्राक्कलन समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement