डीपीआर गड़बड़ी में इंजीनियरों से पूछताछ
कुलपति की विवि के इंजीनियरों के साथ बैठक जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रशासनिक भवन का मरम्मत कार्य में हुई अनियमिता के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है. विवि प्रशासन ने कॉलेज के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह बताया गया था कि मरम्मत के लिए […]
कुलपति की विवि के इंजीनियरों के साथ बैठक
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रशासनिक भवन का मरम्मत कार्य में हुई अनियमिता के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है. विवि प्रशासन ने कॉलेज के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह बताया गया था कि मरम्मत के लिए डीपीआर प्रशासनिक भवन का बना था, जबकि भवन निर्माण करने वाली एजेंसी ने गलत तरीके से बी ब्लॉक की मरम्मत करवा दिया है. इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद सोमवार को कोल्हान की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने विवि के इंजीनियरों के साथ बैठक की.
इसमें उन्होंने कॉलेज के भवन मरम्मत कार्य से संबंधित सभी कागजात देखा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरों ने कुलपति को बताया कि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल को पूरी जानकारी नहीं है. जिस ब्लॉक का डीपीआर तैयार किया गया था, उसी ब्लॉक की मरम्मत हुई है.