वेबसाइट से तय की शादी संबंध बना किया इनकार
जमशेदपुर : बारीडीह बस्ती में रहने वाली युवती से मैट्रीमोनी के जरिये बंगाल के दुर्गापुर शोवापुर के अभिषेक कुमार सिंह ने शादी की बात तय की. इसके बाद अभिषेक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया. वह युवती को कई जगह घुमाने ले गया और फिर शादी करने से इनकार कर दिया. साकची महिला थाना में […]
जमशेदपुर : बारीडीह बस्ती में रहने वाली युवती से मैट्रीमोनी के जरिये बंगाल के दुर्गापुर शोवापुर के अभिषेक कुमार सिंह ने शादी की बात तय की. इसके बाद अभिषेक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया. वह युवती को कई जगह घुमाने ले गया और फिर शादी करने से इनकार कर दिया.
साकची महिला थाना में युवती के बयान पर अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार मैट्रीमोनी के माध्यम से युवती की जुलाई 2017 में अभिषेक से दोस्ती हुई.
उसे पता चला कि अभिषेक रानीगंज की कोल इंडिया कंपनी में सहायक प्रबंधक है. 10 सितंबर 2017 को अभिषक युवती के घर पर आया और परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. दूसरी बार 19 सितंबर को अभिषेक शहर आया और फोन से युवती को एक होटल बुक करने को कहा. युवती ने भालुबासा स्थित एक होटल बुक कराया. होटल बुक कराने के बाद अभिषेक युवती को होटल के कमरे में ले गया और उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने इसकी जानकारी शर्म की वजह से किसी को नहीं दी. इसके बाद अभिषेक ने उससे दूरी बना ली.