सुंदरनगर में घर व टेल्को में गुमटी का ताला तोड़ चोरी
जमशेदपुर : सुंदरनगर के खुखराडीह में रहने वाले अमन कुमार श्रीवास्तव के घर के ग्रिल की कुंडी काटकर चोरों ने नकद समेत जेवर की चोरी कर ली. घटना 17 फरवरी रात की है. इस संबंध में अमन कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी घटना में टेल्को […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर के खुखराडीह में रहने वाले अमन कुमार श्रीवास्तव के घर के ग्रिल की कुंडी काटकर चोरों ने नकद समेत जेवर की चोरी कर ली. घटना 17 फरवरी रात की है. इस संबंध में अमन कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरी घटना में टेल्को टीओपी से पास पूजा देवी की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली. टेल्को थाना में महानंद बस्ती शिव मंदिर के समीप रहने वाली पूजा देवी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.