टुइलाडुंगरी की युवती से ट्यूशन मास्टर ने किया रेप
जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी में रहने वाली युवती को ट्यूशन मास्टर ने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. साकची महिला थाना में पीड़िता के बयान पर बोकारो चिकसिया मूर्तीटांड निवासी (घटना के समय टुइलाडुंगरी में रहता था) गोपाल बाउरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता के घर के पास वर्ष 2006 […]
जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी में रहने वाली युवती को ट्यूशन मास्टर ने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. साकची महिला थाना में पीड़िता के बयान पर बोकारो चिकसिया मूर्तीटांड निवासी (घटना के समय टुइलाडुंगरी में रहता था) गोपाल बाउरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता के घर के पास वर्ष 2006 से गोपाल बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गयी. वर्ष 2010 में गोपाल पीड़िता को जादूगोड़ा घुमाने ले गया. वहां मंदिर में जबरन सिंदूर डालकर शादी की और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
पीड़िता ने घर ले जाने को कहा, जिसपर गोपाल ने नौकरी होने के बाद उसे अपने घर ले जाने की बात कही. वर्ष 2014 में गोपाल की रेलवे में चेन्नई में नौकरी हो गयी. गोपाल नौकरी ज्वाॅइन करने के बाद पीड़िता से दूर रहने लगा. दिसंबर 2017 में पीड़िता गोपाल को खोजते हुए चेन्नई पहुंच गयी. वहां रेलवे स्टेशन पर गोपाल का दोस्त उसे घर ले गया.
वहां पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया. सात फरवरी को गोपाल पीड़िता को अपने घर बोकारो ले जाने की बात कह कर चेन्नई से ट्रेन पर बैठ गया. राउरकेला में पीड़िता को ट्रेन में छोड़कर वह दूसरी ट्रेन से घर चला गया. पीड़िता भी पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गयी. घर पर पीड़िता की मां और बहन ने पांच लाख रुपये दहेज देने पर उसे स्वीकार करने की बात कही. विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बोकारो सेक्टर दो स्थित महिला थाना में सूचना दी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. वह जमशेदपुर आ गयी और महिला थाना में मामला दर्ज कराया.