एसडीओ करेंगे लुल्हा इन्काउंटर की जांच
जमशेदपुर: उलीडीह शंकोसाई में 16 अप्रैल की रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गये अपराधी माया भगत उर्फ लुल्हा उर्फ मुन्ना उर्फ इदल सिंह की मौत की मैजिस्ट्रियल जांच एसडीओ प्रेम रंजन करेंगे. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीओ प्रेम रंजन को जांच हेतु प्राधिकृत किया है. उन्हें दो माह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने […]
जमशेदपुर: उलीडीह शंकोसाई में 16 अप्रैल की रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गये अपराधी माया भगत उर्फ लुल्हा उर्फ मुन्ना उर्फ इदल सिंह की मौत की मैजिस्ट्रियल जांच एसडीओ प्रेम रंजन करेंगे. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीओ प्रेम रंजन को जांच हेतु प्राधिकृत किया है.
उन्हें दो माह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच में सहयोग हेतु डीसी के आदेश से सदर अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी पारुल सिंह, यष्मिता सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के प्रावधानों के तहत मजिस्ट्रियल जांच का प्रावधान है. अपराधी माया भगत उर्फ लुल्हा 27 मामलों में वांटेड था.