ट्रक चालक से लूट मामले में दो गिरफ्तार

आदित्यपुर : विगत तीन फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र में श्रीराम धर्मकांटा के पास ट्रक उत्तरप्रदेश के एक चालक से चाकू व खुखरी दिखाकर रुपये व मोबाइल लूटने के प्राथमिक अभियुक्त श्रीडुंगरी निवासी गोपाल दास उर्फ चौड़ा व कृष्णा करुआ नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में चार अपराधी शामिल थे. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 4:02 AM

आदित्यपुर : विगत तीन फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र में श्रीराम धर्मकांटा के पास ट्रक उत्तरप्रदेश के एक चालक से चाकू व खुखरी दिखाकर रुपये व मोबाइल लूटने के प्राथमिक अभियुक्त श्रीडुंगरी निवासी गोपाल दास उर्फ चौड़ा व कृष्णा करुआ नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में चार अपराधी शामिल थे. जिसमें से एक सूरज पासवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था और तीन अपराधी फरार हो गये थे. अनुसंधान के क्रम में गोपाल व कृष्णा को छापामारी कर पकड़ा गया. उक्त दोनों कांडों में की गयी छापामारी में आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, सअनि लखन उरांव, अशोक कुमार शर्मा, चंद्रभूषण, आरक्षी संजय महतो, शिवम कुमार व चालक आरक्षी हरीशचंद्र तिरिया शामिल थे.