दो लुटेरे गिरफ्तार, दो लोग हुए फरार

छीने गये दो मोबाइल बरामद... आदित्यपुर : सोमवार की रात हथियाडीह से मेला देखकर घर आ रहे बास्कोनगर निवासी शक्तिपदो महतो से चार अपराधियों ने तीन मोबाइल फोन व पर्स लूट लिये. उसके पर्स में सौ रुपये व अन्य कागजात थे. यह घटना हथियाडीह कच्ची मोरम सड़क पर श्रीपुरम फ्लैट के पास हुई. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 4:03 AM

छीने गये दो मोबाइल बरामद

आदित्यपुर : सोमवार की रात हथियाडीह से मेला देखकर घर आ रहे बास्कोनगर निवासी शक्तिपदो महतो से चार अपराधियों ने तीन मोबाइल फोन व पर्स लूट लिये. उसके पर्स में सौ रुपये व अन्य कागजात थे. यह घटना हथियाडीह कच्ची मोरम सड़क पर श्रीपुरम फ्लैट के पास हुई. इस संबंध में शक्ति पदो महतो के बयान पर आदित्यपुर पुलिस ने भादवि की धारा 392 के तहत मामला दर्ज करते हुए छापामारी शुरू कर दी.
पुलिस ने कांड के दो प्राथमिक अभियुक्त धीराजगंज के बादल सरदार व सतबोहनी के राखाल सरदार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छीने गये दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये. दोनों अभियुक्तों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी. उनके दो अन्य साथी अभी फरार हैं.
पैसे मांगने की जांच होगी : थाना प्रभारी
प्रेमी के साथ फरार नाबालिग लड़की का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल करवाने के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा लड़की के परिजनों से पैसे मांगे जाने की जांच होगी. आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जांच दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. उक्त घटना में लड़की के परिजनों की शिकायत पर प्रेमी युगल को कांड्रा के एक गांव से बरामद किया गया था. लड़के को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और लड़की अपना घर नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे सुधार गृह रांची भेजा गया.