पटमदा थाना में पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना प्रभारियों के साथ एसएसपी ने की बैठक, दिए निर्देश

पटमदा : पटमदा थाना में मंगलवार शाम एसएसपी अनूप बिरथरे ने अभियान एसपी, पटमदा डीएसपी, इंस्पेक्टर व पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना प्रभारी के साथ बैठक की. एसएसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है. जनता व पुलिस एक-दूसरे के पूरक हैं. पुलिस वाले भी जनता के दुख:सुख में हाथ बटायें. घरेलू विवाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 4:05 AM

पटमदा : पटमदा थाना में मंगलवार शाम एसएसपी अनूप बिरथरे ने अभियान एसपी, पटमदा डीएसपी, इंस्पेक्टर व पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना प्रभारी के साथ बैठक की.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है. जनता व पुलिस एक-दूसरे के पूरक हैं. पुलिस वाले भी जनता के दुख:सुख में हाथ बटायें. घरेलू विवाद में लोगों पर मामला दर्ज न कर उसे समझाने का प्रयास करें ताकि आपस में हमेशा के लिए भार्इचारा बना रहे अौर परिवार को बरबाद होने से बचाया जा सके. किसी भी छोटी-बड़ी घटना का निष्पादन करें. देश व समाज विरोधी काम करने वाले नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जाने की जरूरत है.
पहली बार पटमदा पहुंचे एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी से परिचय प्राप्त किया. मौके पर अभियान एसपी प्रणव आनंद झा, प्रभारी डीएसपी कैलाश कारमाली, इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, बोड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार व कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version