21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन बंद करने को दी जाती थी धमकी

जमशेदपुर : नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार के मामले में पं बंगाल की नादिया से पूछताछ के लिए हिरासत में लायी गयी महिला को पुलिस ने छोड़ दिया है. इससे पहले पुलिस ने उसका कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया. महिला ने अदालत को बताया कि उसने दिसंबर 2017 को गोमिया साडम […]

जमशेदपुर : नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार के मामले में पं बंगाल की नादिया से पूछताछ के लिए हिरासत में लायी गयी महिला को पुलिस ने छोड़ दिया है. इससे पहले पुलिस ने उसका कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया. महिला ने अदालत को बताया कि उसने दिसंबर 2017 को गोमिया साडम बंगाली टोला के मार्केट की एक दुकान से ससुर के नाम से सिम खरीदा था.

सिम नंबर पर वाट्सएप व एफबी का इस्तेमाल करती थी. सिम खरीदने के कुछ दिनों बाद से दो अंजान नंबरों से कॉल आने लगा. कॉल करने वाला उसका नाम और पता पूछने लगा. महिला रांग नंबर समझ कर टाल देती थी. सात आठ दिनों पहले फिर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह नंबर को चेंज कर दे, नहीं तो वह बड़ी मुसीबत में फंस जायेगी. महिला ने पुलिस को खबर देने की धमकी देते हुए नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. 17 फरवरी को पुलिस नादिया पहुंची और उसे पकड़कर शहर लायी.
2015 में हुई शादी 2017 में दो माह से लिए शहर आयी : महिला ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि फेसबुक पर नादिया में रहने के दौरान उसकी दोस्ती गोमिया के युवक से हुई. दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने घर से भागकर परसुडीह के गोलपहाड़ी मंदिर में अप्रैल 2015 में शादी कर ली. शादी के बाद पांच दिनों तक किराये के मकान में रहे. परिवार वालों ने सहमति दे दी, तो फिर नादिया में धूमधाम से शादी हुई. इसके बाद वह अपने ससुराल में रहने लगी. फरवरी से लेकर अप्रैल 2017 तक वह मानगो गौड़ बस्ती में किराये पर रही. आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि पति घर का किराया नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद वह अपने मायके नादिया चली गयी. पति किराये का मकान छोड़कर बर्मामाइंस में रहने लगे. एक हजार रुपये किराया बाकी रहने पर सीलिंग फैन छोड़ दिया. कुछ दिनों पहले पति नादिया आये थे. इस बीच पुलिस आ गयी. पुलिस के साथ वह उसके पति व मां जमशेदपुर चले आये.
फेसबुक पर मकान व सामानों की तस्वीर देख किया गुमराह
नाबालिग और नानक सेठ द्वारा पुलिस को बताया गया था कि एक महिला नाबालिग को इंजेक्शन देती थी और ग्राहक खोजकर लाती थी. पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से महिला को शहर ले आयी. जब सबूत नहीं मिले, तो पुलिस ने पीड़िता और नानक सेठ से दोबारा पूछताछ की, जिसमें नाबालिग ने पुलिस को बताया कि महिला के पास लाल रंग की स्कूटी थी और वह लाल रंग का हेलमेट पहनकर आती थी. महिला का उलीडीह की एक बस्ती में मकान है. उसके घर पर लाल रंग की फ्रिज भी है.
महिला के दो दांत बाहर निकले हैं. घर की दीवारों का रंग भी पुलिस को नाबालिग ने बताया. इसके बाद पुलिस महिला के फेसबुक की जांच की. महिला के फेसबुक पर लाल रंग की स्कूटी, लाल हेलमेट, घर की तस्वीर, अंदर कमरे के दृश्य, फ्रिज समेत कई तस्वीरें महिला की अपलोड थी. पुलिस ने फेसबुक पर तस्वीरों के बारे में पता लगाया, तो जानकारी हुई कि महिला के बंगाल नादिया स्थित मकान की तस्वीरें है. वहीं पर वह स्कूटी चलाती थी.
नानक सेठ और पीड़िता से सिटी एसपी ने की पूछताछ
मंगलवार शाम को नानक सेठ और पीड़िता से एसपी सिटी ने अपने कार्यालय में पूछताछ की. इस दौरान पीड़िता ने उस अस्पताल की पहचान कराने की बात फिर कही. जहां गर्भपात कराया गया था. बुधवार को पुलिस पीड़िता को लेकर उस अस्पताल में जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें