हमारे कार्यकर्ता न वसूली करते हैं, न जमीन घेरते हैं

जमशेदपुर : यह खुशी की बात है कि हमारे कार्यकर्ता व नेता अवैध वसूली या जमीन घेरने का काम नहीं करते हैं, वह जनहित के काम में लिप्त रहते हैं. मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा स्थित फूड प्लाजा में बनने वाले मल्टीपरपस कन्वेंशन हाॅल का भूमि पूजन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 2:17 AM

जमशेदपुर : यह खुशी की बात है कि हमारे कार्यकर्ता व नेता अवैध वसूली या जमीन घेरने का काम नहीं करते हैं, वह जनहित के काम में लिप्त रहते हैं. मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा स्थित फूड प्लाजा में बनने वाले मल्टीपरपस कन्वेंशन हाॅल का भूमि पूजन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कदमा फूड प्लाजा को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने के बाद इसे जनता को समर्पित कर विकास का काम किया जा रहा है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास के ठीक समीप सभा आयोजित कर भाजपाइयों ने जमशेदपुर पश्चिम में शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर मंत्री सरयू राय का विभिन्न संगठनों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया.

मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्वेंशन हाॅल के ऊपरी तल में सभागार का उपयोग सांस्कृतिक, सामाजिक तथा अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जा सकेगा. उन्होंने शिक्षा तथा स्वास्थ्य के मुद्दों पर शीघ्र बड़ी पहल करने की घोषणा की. क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात मंत्री ने कही.
कार्यकर्ता योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को दिलवाने की पहल करें. मंत्री ने निवारण पोर्टल पर आयी 80 प्रतिशत समस्याओं के समाधान का दावा किया, साथ ही चेतावनी दी कि शिकायतों का समाधान नहीं करने पर पदाधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई होगी. इस मौके पर कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, महामंत्री मनीष पांडेय, जितेंद्र नाथ मिश्रा, ललन द्विवेदी, विकास सिंह, अंजन सरकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version