कवि सम्मेलन में कल जुटेंगे दिग्गज

रवींद्र भवन में प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन शनिवार को सात बजे से जमशेदपुर : प्रभात खबर की ओर से आगामी 24 फरवरी शनिवार को रवींद्र भवन, साकची में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि काव्य पाठ करेंगे़ कार्यक्रम का आरंभ शाम सात बजे से होगा़ अपने अलग अंदाज-ए-बयां के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:00 AM

रवींद्र भवन में प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन शनिवार को सात बजे से

जमशेदपुर : प्रभात खबर की ओर से आगामी 24 फरवरी शनिवार को रवींद्र भवन, साकची में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि काव्य पाठ करेंगे़
कार्यक्रम का आरंभ शाम सात बजे से होगा़ अपने अलग अंदाज-ए-बयां के लिए मशहूर मुशायरे के सशक्त हस्ताक्षर राहत इंदौरी कवि सम्मेलन में अपनी शायरी से महफिल को रोशन करेंगे. राहत इंदौरी के संग सबिहा असर, डॉ राहुल अवस्थी, जयकुमार रूसवा, अखिलेश द्विवेदी अपनी श्रृंगार व हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी अनूप बिरथरे व समाजसेवी शेखर डे मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सिर्फ पास से ही प्रवेश है.
राहत इंदौरी, सबिहा असर, डॉ राहुल अवस्थी, जयकुमार रूसवा व अखिलेश द्विवेदी करेंगे काव्य पाठ

Next Article

Exit mobile version